Rishabh Pant: बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया (Team India) के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक बार फिर आक्रमाक अंदाज देखने को मिला। पहली पारी में 20 रनों के स्कोर पर आउट होने के बाद दूसरी पारी में उन्होंने अपने ही अंदाज में कीवी गेंदबाजों को आड़े हाथों लिया। उनके इस यादगार पारी की बदौलत टीम इंडिया इस मुकाबले में वापसी कर पाने काफी हद तक कामयाब हुई। हालांकि पंत अपना शतक पूरा करने से चूक गए और एक बार फिर नर्वस 90 का शिकार हुए।
7वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए Rishabh Pant
बेंगलुरु टेस्ट में पंत ने 105 गेंदों में 99 रन बनाए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 9 चौक्के शामिल थे। ये 7वां ऐसा मौका था जब पंत 90 के स्कोर के पार जाने में बाद शतक को पूरा ना कर पाए हो। जबकि चिन्नास्वामी में दूसरी बार 90 के पार जाने के बाद वह शतक के आंकड़ें तक पहुंच पाने से चूक गए। इस मामले में उन्होंने एबी डी विलियर्य को भी पीछे छोड़ दिया। 27 साल की उम्र में वह 6 बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे। अब पंत उनसे एक कदम आगे है।
टेस्ट क्रिकेट में Rishabh Pant के नर्वस नाइंटीज
99 रन बनाम न्यूजीलैंड, बेंगलुरु 2024
93 रन बनाम बांग्लादेश मीरपुर 2022
96 रन बनाम श्रीलंका, मोहाली 2022
91 रन बनाम इंग्लैंड, चेन्नई 2021
97 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 2021
92 रन बनाम वेस्टइंडीज, हैदराबाद 2018
92 रन बनाम वेस्टइंडीज, 2018
ऐसा करने वाले दूसरी भारतीय विकेटकीपर बने Rishabh Pant
महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के बाद पंत दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बने जो टेस्ट में 99 के स्कोर पर आउट हुए हो। साल 2012 में नागपुर के मैदान पर इंग्लैड के खिलाफ पहली पारी में 99 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके अलावा पिछले 10 साल में कोई भारतीय बल्लेबाज टेस्ट मैचों में 99 के स्कोर पर आउट नहीं हुआ था। आखिरी बार मुरली विजय साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक रन के अंतर से सेंचुरी नहीं लगा पाए थे।
यह भी पढ़ेंः Sarfaraz Khan ने 150 रन की पारी से सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे, ऐसा करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बने