इंग्लैंड टेस्ट दौरे से कटेगा सरफराज खान का पत्ता, गौतम गंभीर नहीं ले जाएंगे अपने साथ!, ये 2 खिलाड़ी बने वजह
Published - 30 Apr 2025, 01:41 PM

Table of Contents
Sarfaraz Khan : भारत की टीम को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है। इस दौरान उसे मेजबान के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान मई के दूसरे हफ्ते में होने की उम्मीद है। इस बीच चयन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है, जिसके मुताबिक सरफराज खान को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह गौतम गंभीर 2 खिलाड़ियों को अपने साथ ले जा सकते हैं। अब आइए जानते हैं कौन है ये खिलाड़ी
इंग्लैंड सीरीज से बाहर होंगे Sarfaraz Khan
दरअसल, हाल ही में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे के लिए टीम को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट सामने आई थी, जिसके मुताबिक बोर्ड मध्यक्रम में बल्लेबाजी के लिए रजत पाटीदार और करुण नायर के विकल्पों पर विचार कर रहा है। आपको बता दें कि सरफराज खान भारत के लिए मध्यक्रम में टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें मौका नहीं मिला था। इसकी वजह न्यूजीलैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन रहा था। ऐसे में बोर्ड अब उनकी जगह नए विकल्प तलाश रहा है।
Sarfaraz Khan की जगह लेंगे रजत और करुण
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड रजत और करुण को उनके हालिया खेल की वजह से चुन रहा है। मालूम हो कि करुण ने पिछले साल घरेलू क्रिकेट के हर फॉर्मेट में रन बनाए। चाहे रणजी हो, विजय हजारे हो या सैयद मुश्ताक अली, वह सभी में रन का अम्बार लगाय। उन्होंने आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 89 रनों की पारी भी खेली थी। रजत पाटीदार की बात करें तो उन्होंने भी अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है। वह बतौर कप्तान शानदार खेल दिखा रहे हैं। यही वजह है कि दोनों की टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम इंडिया में वापसी हो रही है। लेकिन दोनों की वापसी सरफराज खान के लिए नुकसानदेह है।
Sarfaraz Khan का अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन कैसा रहा?
हालांकि, सरफराज खान को मौका दिए जाने या न दिए जाने को लेकर रिपोर्ट्स में कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अगर करुण और रजत की वापसी होती है तो सरफराज की जगह कैसे बनेगी। बीएस इसी आधार पर सरफराज का पत्ता कट सकता है. अगर सरफराज खान के अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 6 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 37 की औसत और 74 की स्ट्राइक रेट से 371 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक भी निकला है। उनका उच्चतम स्कोर 150 रहा है।
ये भी पढिए : प्रीति जिंटा के लिए अभिशाप है ये खिलाड़ी, टीम में एंट्री करते ही लगा देता है पनौती