Punjab Kings: आईपीएल 2025 (IPL 2025) मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने अपना नया कप्तान खोज लिया है। नीलामी में प्रीति जिंटा की स्वामित्व वाली इस टीम ने कई ऐसे धुरंधरों पर बोली लगाई जो टीम की कमान संभाल सकता है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) ऑक्शन में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 21 वर्षीय खिलाड़ी को खरीदकर बड़ा दांव खेला है। इस खिलाड़ी के पास आक्रमक बल्लेबाजी कर किसी भी टीम के गेंदबाजी क्रम की कमर तोड़ने की काबिलियत है। इसने घरेलू क्रिकेट में अपनी ताबड़तोड़ प्रदर्शन से दर्शकों को काफी प्रभावित किया है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स के हाथ लगा जैकपॉट
साउदी अरब में आयोजित हुए आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाईजियों ने अनकैप्ड खिलाड़ियों को खरीदने में भी रुचि दिखाई है। कई ऐसे भारतीय खिलाड़ियों पर टीमों ने दांव खेला जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से बवाल काटा है। इस बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 21 वर्षीय बल्लेबाज सूर्यांश शेडगे (Suryansh Shedge) को खरीदने के लिए लाखों रुपए खर्च कर दिए हैं। घरेलू क्रिकेट में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। हाल ही में खेले गए सैयद मुश्ताक अली रोफ ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया बवाल
मुंबई के लिए खेलने वाले सूर्यांश शेडगे (Suryansh Shedge) ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में बतौर फिनिशर दमदार प्रदर्शन दिखाया। निचले क्रम में तेजतर्रार पारियां खेल उन्होंने टीम को जीत दिलाने में योगदान दिया। 15 दिसंबर को मध्य प्रदेश के साथ खेले गए फाइनल मैच में वह 15 गेंदों मे 36 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 240 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर उन्होंने तीन चौके और तीन ही छक्के जमाए।
वहीं, अगर उनके पूरे सीजन के प्रदर्शन की बात की जाए तो 9 मैच की नौ पारियों में उनके नाम 131 रन दर्ज हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 251.92 रहा, जो इस सीजन का सर्वश्रेष्ठ है। ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल 2025 के इस सीजन में वो पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के लिए भी मैच विनर भी साबित हो सकते हैं।
श्रेयस अय्यर होंगे पंजाब किंग्स के कप्तान?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया था। फ्रेंचाइजी ने प्रभसिमरन सिंह और शशांक सिंह को ही रिटेन किया था। ऐसे में मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी सबसे ज्यादा पैसे लेकर उतरी और कई धुरंधरों को अपने खेमे में शामिल किया।
इस बीच भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को खरीदने के लिए पंजाब ने 26.75 करोड़ लूटा दिए। इस रकम के साथ वह नीलामी में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे खिलाड़ी रहे। वहीं, अब उम्मीद की जा रही है कि आईपीएल 2025 में वह पंजाब की कमान संभाल सकते हैं। बता दें कि इससे पहले वह दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे।