CSK: भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट का दौर जारी है और कई युवा भारतीय खिलाड़ी इसमें बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए ये सभी खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जग तलाशते हुए नजर आ रहे हैं और सेलेक्टर्स का काम मुश्किल कर रहे हैं।
इसी बीच आईपीएल में सीएसके (CSK) के लिए खेल चुके एक खिलाड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। अपनी इस पारी के दौरान इस खिलाड़ी ने 20 छक्के और 13 चौके जड़ते हुए दोहरा शतक ठोंक दिया। आइए आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन है…
CSK के खिलाड़ी ने मचाया आतंक
आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए खेल चुके बल्लेबाज समीर रिजवी ने घरेलू क्रिकेट खेलते हुए शानदार दोहरा शतक जड़ दिया है। उत्तर प्रदेश और त्रिपुरा के बीच खेले गए इस मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी। जिसमें समीर रिजवी टीम की कप्तानी कर रहे हैं औऱ उन्होंने इस मैच में 97 गेंदों का सामना करते हुए 201 रनों की पारी खेली। इस पारी में उनके बल्ले से 13 चौके और 20 छक्के भी निकले।
समीर रिजवी का आतिशी दोहरा शतक
समीर रिंजवी ने इस मैच में शुरूआत से ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और चौकों छक्कों की बरसात कर दी। इस पूरे मैच में उनको कोई भी त्रिपुरा का गेंदबाज आउट नहीं कर पाया और वो अंत तक नाबाद रहे। उनकी 201 रनों की आतिशी पारी के दम पर यूपी की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 405 रन का पहड़ा जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। आईपीएल में पिछले साल सीएसके (CSK) के लिए 8 करोड़ में बिकने वाले रिजवी को इस बार सिर्फ 95 लाख रुपये ही मिल पाए हैं।
आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपीटल्स का साथ
आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में उनको इश बार दिल्ली कैपीटल्स ने केवल 95 लाख रुपये में खरीद लिया है। जबकि पिछले साल हुए मिनी ऑक्शन में उनको सीएसके (CSK) ने 8 करोड़ की राशि में खरीदा था। इस बार उनका फॉर्म बेहद ही शानदरा नजर आ रहा है। अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो आईपीएल में भी उनका बल्ला जमकर गरजता हुआ नजर आ सकता है।