टीम इंडिया (Team India) में इस समय कई दिग्गज खिलाड़ी ऐसे हैं जो कि अपने रिटायरमेंट के पड़ाव पर खड़े हैं। ऐसे में वो एक लेगेसी छोड़ कर जा रहे हैं जिसे युवा भारतीय खिलाड़ियों को आगे बढ़ाना है। ऐसे में कई युवा खिलाड़ियों के पास टीम इंडिया में उनकी जगह लेने का शानदरा मौका है।
ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा भी है जो कि टीम इंडिया (Team India) के लिए दिक्कतों का कारण बना हुआ है। इस युवा बल्लेबाज के बल्ले से रन निकल नहीं रहे हैं, कॉन्ट्रोवर्सी में नाम टॉप पर रहता है लेकिन इसके बाद भी अपने करियर को बर्बाद करने के लिए बोर्ड को जिम्मेदारी मान रहा है। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में जो अपने लिए खुद ही गड्ढा खो रहा है…
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया में वापसी करने का इंतजार करते-करते थक गए हैं ये 3 खिलाड़ी, अब तंग आकर देश छोड़ने का कर लिया है फैसला!
पृथ्वी शॉ का करियर खत्म हुआ?
टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म होने की कगार पर खड़ा हुआ नजर आ रहा है। उनका नमा सुर्खियों में लगातार बना हुआ है लेकिन उनके प्रदर्शन को लेकर नहीं बल्कि उनकी कॉन्ट्रोवर्सी को लेकर। आए दिन उनको लेकर नई कॉन्ट्रोवर्सी सामने आती रहती है। अगर उन्होंने इन सब चीजों से ऊपर उठकर अपने करियर पर ध्यान नहीं दिया तो जल्द ही उनका करियर खत्म हो जाएगा। ये बात हर कोई जानता है कि उनके अंदर कितनी प्रतिभा है लेकिन खुद उनके लिए ये पहचानना भी बहुत जरूरी है।
अपनी हरकतों से किया नाम खराब
पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को शुरूआती दिनों में देखने वाला हर एक्सपर्ट यही कहता था कि ये टीम इंडिया (Team India) की बल्लेबाजी का नया चैप्टर लिखने वाला बल्लेबाज बनेगा। लेकिन शॉ ने खुद ही अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है। घरेलू क्रिकेट में समय से प्रैक्टिस में ना पहुंचने और नियमों के उल्लंघन करने के चलते उनके विजय हजारे ट्रॉफी से भी बाहर कर दिया गया। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इंसाफ मांगने के बजाय अगर वो अपने अंदर अनुशासन लाएंगे तो फील्ड पर ज्यादा बेहतर नजर आ सकते हैं।
प्रैक्टिस सेशन में नहीं आने की मिली सजा
टीम इंडिया (Team India) से 3 साल से बाहर चल रहे पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) को हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी से बाहर कर दिया गया है। इसके बाद उन्होंने इंस्ट्रग्राम पर भी स्टोरी साझा की थी। लेकिन अब बोर्ड की तरफ से भी उनको बाहर करने को लेकर बयान साझा किया गया है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के ऑफिशियल की तरफ से बताया गया कि,
"पृथ्वी शॉ सैयद मुश्तका अली ट्रॉफी के दौरान नियमित रूप से प्रशिक्षण सत्र से चूक गए क्योंकि वह रात में बाहर रहने के बाद सुबह 6 बजे होटल में एंट्री करते थे। सभी ने उन्हें इनपुट दिया है, हम उनकी देखभाल नहीं कर सकते। कोई भी शॉ का दुश्मन नहीं है, वह अपना दुश्मन है।"
कॉन्ट्रोवर्सी और उल्टी सीधी हरकतों में आया नाम
पृथ्वी शॉ में टैलेंट की कमी नहीं है ये बात हर कोई स्वीकार कर चुका है। लेकिन, वो ना अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं और ना ही अपनी हरकतों पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश कर रहे हैं। सपना गिल के साथ हुए मारपीट मामले में उनका नाम लगातार कॉन्ट्रोवर्सी में रहा। इस बात को कोई भुला नहीं पाया था कि वो उनकी कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं जिसमें वो जमकर पार्टी कर रहे हैं लड़कियों के साथ घूम रहे हैं और फिर ना सिर्फ वो आईपीएल में अनसोल्ड हुए बल्कि रणजी के बीच सीजन उन्हें अनफिट और अनुशासन हीन कहकर बाहर कर दिया गया।
इतना ही नहीं विजय हजारे ट्रॉफी से भी उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया तो उन्होंने एक के बाद एक स्टोरी साझा कर खुद को इसका जिम्मेदार ठहराने के बजाय बोर्ड को ही दोषी बताने की कोशिश करते नजर आए। ऐसे में अगर जल्द ही उन्होंने खुद में बदलाव नहीं किये तो वो दिन दूर नहीं जब वो गुमनामी में कहीं खोकर रह जाएंगे।
यह भी पढ़िए- आर अश्विन के संन्यास लेने के पीछे क्या थी असली वजह, अब रवींद्र जडेजा ने खुलासा कर उड़ाए लोगों के होश