आर अश्विन के संन्यास लेने के पीछे क्या थी असली वजह, अब रवींद्र जडेजा ने खुलासा कर उड़ाए लोगों के होश
Published - 21 Dec 2024, 06:41 AM

R Ashwin: भारतीय टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही है। 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी के साथ रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। गाबा टेस्ट के बाद भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर हर किसी को हैरान कर दिया।
आर अश्विन (R Ashwin) के संन्यास लेने की खबर अचानक हर किसी के सामने आई। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि ब्रिसबेन टेस्ट के बाद अश्विन हमेशा के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। भारतीय टीम में उनके साथी रवींद्र जडेजा ने अब एक नया खुलासा किया है जिसे जानने के बाद आपको भी होश उड़ जाएंगे। आइए आपको भी बताते हैं कि अश्विन के रिटायरमेंट को लेकर जडेजा ने क्या कहा…
आर अश्विन ने अचानक क्यों लिया संन्यास?
दुनिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाजों में गिने जाने वाले अश्विन (R Ashwin) ने अपने इंटरनेशनल करियर को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है। लेकिन इसी बीच उनके फैंस के जहन में यह सवाल है कि उन्होंने बीच सीरीज में ये फैसला क्यों लिया। इसको लेकर रोहित शर्मा का बयान सामने आया था कि अश्विन पर्थ टेस्ट के बाद ही संन्यास का ऐलान करने वाले थे लेकिन उन्होंने उनको ऐसा करने से रोका ताकि वो पिंक बॉल टेस्ट खेल सके। बीते काफी समय से उनका फॉर्म भी उनका साथ नहीं दे रहा था।
जडेजा ने किया अश्विन को लेकर बड़ा खुलासा
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और आर अश्विन (R Ashwin) के रूप में भारत की दिग्गज स्पिन जोड़ी अब टूट चुकी है। अश्विन के संन्यास को लेकर फैंस की तरह ही जडेजा भी हैरान नजर आए। अश्विन के रिटायरमेंट पर जडेजा ने कहा कि,
“हमने पूरा दिन एक साथ बिताया, लेकिन फिर भी मुझे इसके बारे में 5 मिनट पहले पता चला और उसने मुझे संकेत भी नहीं दिया”। हम सभी जानते हैं कि अश्विन (R Ashwin) का दिमाग कैसे काम करता है”।
खराब फॉर्म बनी रिटायरमेंट की वजह?
भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में 537 विकेट लेने वाले गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) को अचानक संन्यास का ऐलान करना पड़ा इसकी दो वजह निकल कर सामने आ रही है। एक तो उनका हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं चल रहा था। इसके साथ साथ उनकी बढ़ती उम्र के साथ फिटनेस बनाए रखना हर खिलाड़ी के लिए चुनौती साबित होता है। इसके अलावा एक बड़ा कारण ये भी हो सकता है कि आगामी साल में भारत को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड जैसे देशों के दौरों पर जाना है जिसमें उनका खेल पाना मश्किल ही था। ऐसे में उनको संन्यास लेना ही सही विक्ल्प लगा।
यह भी पढ़िए- टीम इंडिया में वापसी करने का इंतजार करते-करते थक गए हैं ये 3 खिलाड़ी, अब तंग आकर देश छोड़ने का कर लिया है फैसला!
Tagged:
r ashwin ravindra jadeja Border Gavaskar Trophy 2024-25 ind vs aus