टीम इंडिया (Team India) में इन दिनों बदलाव का दौर चल रहा है और नए खिलाड़ियों का भारतीयों में लगातार डेब्यू हो रहा है। कई पुराने खिलाड़ियों की भी टीम इंडिया की वापसी हो रही है। मौजूदा समय में भारत के कई खिलाड़ी रिटायरमेंट की कगार पर खड़े हैं। इसी बीच एक खिलाड़ी ऐसा है जो कि लगातार मिल रहे मौकों को भुना नहीं पा रहा है। इस खिलाड़ी ने अगर अपनी हरकतें नहीं सुधारी तो जल्द ही टीम इंडिया (Team India) में वापसी के सभी दरवाजे बंद होते हुए भी नजर आ सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी जो अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने में जुटा हुआ है।
संजू सैमसन को भारी पड़ेगी गलती!
टीम इंडिया (Team India) के लिए टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को इस बार अपनी गलती भारी पड़ सकती है। घरेलू क्रिकेट में केरल के लिए खेलने वाले संजू सैमसन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कप्तानी कर रहे थे तो वहीं विजय हजारे में उनको टीम से ही बाहर कर दिया। प्रैक्टिस सेशन में ना पहुंचने के चलते मैनेजमेंट ने ये कदम उठाया है और उनको पूरे टूर्नामेंट से ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन
टीम इंडिया (Team India) की टी20 टीम में सलामी बल्लेबाज के तौर पर उनको लगातार कई मौके दिए जा रहे हैं। अब जाकर उनका प्रदर्शन भी बेहतरीन हो रहा है। हाल ही में हुए साउथ अफ्रीका के दौरे पर टी20 सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में से 2 में शतक जड़ा। इसी के साथ एक साल में वो 3 टी20 शतक लगाने वाले पहले इंटरनेशनल खिलाड़ी भी बने। लेकिन घरेलू क्रिकेट में हुई ये गलती उनको भारी भी पड़ सकती है। क्योंकि हाल ही में ईशान किशन का जो हाल हुआ है वो इंटरनेशनल टीम में जगह पाने के लिए तरस चुके हैं।
बड़ी मुश्किल से बनी टीम इंडिया में जगह
बीसीसीआई साफ कर चुकी है कि अगर किसी खिलाड़ी को इंटरनेशनल टीम में चयन करवाना है तो उसके लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है। लेकिन युवा खिलाड़ी प्रैक्टिस को तरजीह ना देते हुए निजी कारणों के चलते बाहर रहना पसंद करने लगे हैं। संजू सैमसन का करियर एक बार फिर से बड़ी मुश्किल हालातों से गुजरने के बाद ट्रैक पर लौटा है। साल 2015 में टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू कर चुके संजू अब तक केवल 37 टी20 मुकाबले ही खेल पाए हैं।
यह भी पढ़िए- अंतिम 2 टेस्ट से शुभमन गिल की छुट्टी तय! सरफराज-पड्डीकल-जुरेल नहीं बल्कि ये तगड़ा खिलाड़ी करेगा रिप्लेस