भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। 3 मैचों के बाद यह सीरीज एक रोमांचक मोड़ पर खड़ी है। पहले मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की, दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन किया तो वहीं तीसरा मुकाबला गाबा के मैदान पर ड्रॉ हो गया। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है।
इस सीरीज के बाकि दो मुकाबले मेलबर्न और सिडनी के मैदान पर खेले जाएंगे। इन दोनों मुकाबलों के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम में बदलाव किए गए हैं तो वहीं भारतीय टीम में भी बड़े बदलाव होते दिखाई दे सकते हैं। शुभमन गिल (Shubman Gill) को बाहर किया जा सकता है तो उनकी एक तगड़े खिलाड़ी को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कौन हो सकता है खिलाड़ी…
अंतिम 2 टेस्ट से शुभमन गिल की छुट्टी तय!
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेली जा रही सीरीज में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। शुभमन गिल (Shubman Gill) ने उंगली में चोट के चलते पहला मुकाबला नहीं खेला था लेकिन इसके बाद खेले दोनों ही मुकाबलों में वो फ्लॉप नजर आए हैं। उनको शुरूआत तो मिल रही है लेकिन वो इसे बड़े स्कोर में बदल नहीं पा रहे हैं। एडिलेड औऱ गाबा में मिलाकर उनके बल्ले से केवल 60 रन निकेल हैं। भारत के बाहर उनके बल्ले से आखिरी बार ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर ही अर्धशतक आया था, जब उन्होंने गाबा में 91 रनों की पारी खेली थी।
कौन लेगा शुभमन गिल की जगह?
इस सीरीज के अंतिम दो मुकाबलों से अगर शुभमन गिल (Shubman Gill) की टीम इंडिया से छुट्टी की जाती है तो उनकी जगह कौन ले सकता है। आपको बता दें सरफराज खान,देवदत्त पड्डीकल या फिर ध्रुव जुरेल को गिल की जगह मौका नहीं मिलेगा। अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है। ईश्वरन शुरूआत से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं और घरेलू क्रिकेट में उनका प्रदर्शन भी बेहद ही शानदार रहा है, जिसके चलते उन्हें स्क्वाड में जगह दी गई है।
सीरीज जीत पर होगी टीम इंडिया की निगाहें
टीम इंडिया लगातार 5वीं बार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत हासिल करना चाहेगी। इससे पहले भारत पिछले दो ऑस्ट्रेलिया के दौरों पर जीत हासिल करती हुई आ रही है। अगर इस बार भी टीम इंडिया सीरीज जीत लेती है तो रिकॉर्ड लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया को उसी की धरती हराने वाली टीम बन जाएगी। इसके लिए बाकि बचे दोनों मैचों के लिए टीम में बदलाव हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी ओपनिंग बल्लेबाजी में बदलाव कर दिए हैं।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! सूर्या-यशस्वी को निकाला बाहर, शार्दुल-चहल की हुई वापसी