IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेल रही टीम इंडिया जनवरी के महीने में भारत वापस लौटेगी। इसके बाद इंग्लैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। इस दौरे पर इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच 5 मैचों की टीम 20 सीरीज और 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेली जाएगी।
साल 2024 में टीम इंडिया ने केवल एक वन-डे सीरीज ही खेली है तो फैंस को इस साल काफी मजा आने वाला है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली इस सीरीज के लिए सूर्या-यशस्वी को बाहर किया जा सकता है तो वहीं शार्दुल ठाकुर और चहल की एक बार फिर से टीम इंडिया में वापसी हो सकती है। आइए आपको भी बताते हैं कि कैसी हो सकती है इंग्लैंड ODI सीरीज (IND vs ENG) के लिए टीम इंडिया…
इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद टीम इंडिया अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (IND vs ENG) खेलती हुई नजर आने वाली है। दोनों ही टीमों के बीच इस दौरे पर 5 टी20 और 3 वन-डे मैचों की सीरीज होगी। इस दौरे की शुरूआत 22 जनवरी से टी20 सीरीज के साथ हो रही है। इसके बाद 6 फरवरी से वन-डे सीरीज की शुरूआत होगी। वन-डे सीरीज में टीम इंडिया एक बार फिर से रोहित शर्मा की कप्तानी में खेलती हुई नजर आने वाली है।
वन-डे सीरीज में भारत का दबदबा
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वन-डे मैचों में मौजूदा समय में भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिल रहा है। साल 2022 में दोनों टीमों के बीच हुई सीरीज में भारतीय टीम ने 2-1 से जीत हासिल की थी। इससे पहले दोनों टीम के बीच साल 2020 में 3 मैचों की सीरीज हुई थी और इसमें भी भारतीय टीम का दबदबा देखने को मिला था। इस बार भी होने वाली सीरीज में टीम इंडिया इंग्लैंड को जरूर हराना चाहेगी। तो फैंस के लिए भी खुशखबरी है उनको इस साल टीम इंडिया के साथ भरपूर क्रिकेट एक्शन देखने को मिलने वाला है।
इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल!
रोहित शर्मा की कप्तानी में इस वन-डे सीरीज (IND vs ENG) में कई खिलाड़ियों की टीम इंडिया में वापसी होती नजर आ सकती है। सूर्याकुमार यादव को वन-डे टीम से बाहर किया जा सकता है तो वहीं शार्दुल ठाकुर और चहल की एक बार फिर से टीम इंडिया में एंट्री मिल सकती है। आइए आपको बताते हैं 16 खिलाड़ियों वाली टीम इंडिया कैसी हो सकती है…
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, रिंकू सिंह, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।