काव्या मारन के 23 करोड़ी खिलाड़ी ने बजा दी पाकिस्तान की बैंड, गेंदबाजों को बनाया फुटबॉल, मात्र इतनी गेंद में ठोके 97 रन

Published - 20 Dec 2024, 05:46 AM

Kavya Maran

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए हुए मेगा ऑक्शन में काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम सनराईजर्स हैदराबाद ने कई बेहतरीन खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है। पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर तय करने वाली हैदराबाद एक बार फिर से पैट कमिंस की कप्तानी में खेलती हुई नजर आने वाली है। इसी बीच काव्या मारन (Kavya Maran) के एक 23 करोड़ के खिलाड़ी ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। हैदराबाद के इस खिलाड़ी ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 97 रन ठोक के इतिहास रच दिया। आइए आपको बताते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…

यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने चौंकाया, जल्द अब ये 2 खिलाड़ी लेंगे संन्यास, टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे हुए बंद

काव्या मारन का 23 करोड़ी खिलाड़ी निकला हीरा

मेगा ऑक्शन से पहले हर टीम की तरफ से एक रीटेंशन लिस्ट जारी की गई थी। काव्या मारन (Kavya Maran) की टीम हैदराबाद की तरफ से इस लिस्ट में हेनरिक क्लासेन (23 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (18 करोड़ रुपये), अभिषेक शर्मा (14 करोड़ रुपये), ट्रैविस हेड (14 करोड़ रुपये) और नीतीश कुमार रेड्डी (6 करोड़ रुपये) को शामिल किया गया था। 23 करोड़ खिलाड़ी के रूप में हम हेनरिक क्लासेन की बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन पारी खेल कर इतिहास रच दिया।

क्लासेन ने पाकिस्तान को धोया

Kavya Maran

पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वन-डे सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में हेनरिक क्लासेन ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली। वन-डे मुकाबले में टी20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए क्लासेन ने 74 गेंदों का सामना करते हुए 97 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उनका स्ट्राइक रेट 130 से ऊपर का रहा औऱ उनके बल्ले से 8 चौके, 4 छक्के निकले। इस पारी में क्लासेन ने हर पाकिस्तानी गेंदबाज की जमकर धुनाई की।

पाकिस्तान ने जीता मुकाबला

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) की ये पारी उनके टीम के काम नहीं आ पाई और पाकिस्तान ने यह मुकाबला जीत लिया। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 330 रनों का लक्ष्य मिला। पाकिस्तान की तरफ से रिजवान 80 रन और बाबर आजम 73 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने 113 रनों के स्कोर पर ही 4 विकेट गवा दिए। क्लासेन ने जरूर 97 रनों की पारी खेली लेकिन उनका साथ देता हुआ कोई भी बल्लेबाज नजर नहीं आया। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 81 रनों से जीत हासिल करते हुए सीरीज भी अपने नाम कर ली।

यह भी पढ़िए- आर अश्विन के साथ-साथ साल 2024 में इन 8 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा भारतीय टीम का साथ, एक तो रह चुका है कप्तान

Tagged:

PAK vs SA heinrich klaasen kavya maran
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.