आर अश्विन के साथ-साथ साल 2024 में इन 8 खिलाड़ियों ने भी छोड़ा भारतीय टीम का साथ, एक तो रह चुका है कप्तान

आर अश्वनि (R Ashwin) के साथ साथ साल 2024 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। आपको बता दें इस लिस्ट में अश्वनि के अलावा 8 खिलाड़ियों का नाम शामिल...

author-image
CAH Cricket
New Update
R Ashwin

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेल जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी सीरीज एक रोमांचक मुकाम तक पहुंच चुकी है। तीन मुकाबलों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी हुई है। ब्रिसबेन मैच के खत्म होते ही भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने संन्यास का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले से फैंस के साथ साथ टीम के कई खिलाड़ी भी हैरान नजर आए। 

आर अश्वनि (R Ashwin) के साथ साथ साल 2024 में कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा है। आपको बता दें इस लिस्ट में अश्वनि (R Ashwin) के अलावा 8 खिलाड़ियों का नाम शामिल है। इनमें तो एक खिलाड़ी ऐसा भी था जो कि भारत के लिए कप्तानी भी कर चुका है…

यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! रिंकू सिंह को पहली बार मौका, मयंक यादव का भी डेब्यू

अश्विन के अलावा इन खिलाड़ियों ने कहा अलविदा

ब्रिसबेन टेस्ट के बाद भारत के दिग्गज स्पिन गेंदबाजी आर अश्विन (R Ashwin) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके साथ ही वो भारत के लिए इंटरनेशनल फॉर्मेट से संन्यास लेने वाले इस साल के 9वें खिलाड़ी बने। उनके पहले साल 2024 में सौरभ तिवारी, वरुण एरोन, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, शिखर धवन, बरिंदर सरन, ऋद्धिमान साह और सिद्धार्थ कौल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया था। शिखर धवन कई मुकाबलों में टीम इंडिया के लिए कप्तानी भी कर चुके हैं। 

सौरभ तिवारी

सौरभ तिवारी ने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था लेकिन इसके बाद वो केवल 3 वन-डे मुकाबले ही खेल पाए। इस साल उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया।

वरुण एरोन

तेज गेंदबाज वरुण ऐरोन ने अपनी रफ्तार के दम पर टीम इंडिया में डेब्यू किया था लेकिन इंजरी के चलते ज्यादा मैचों तक टीम इंडिया के साथ नहीं खेल पाए। उन्होंने अपने करियर में भारत के लिए 9 टेस्ट और 9 वन-डे मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उनके नाम 29 विकेट दर्ज हैं।

दिनेश कार्तिक

R Ashwin

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी इसी साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। कार्तिक का करियर काफी उतार चढ़ाव भरा रहा। कई बार उनको टीम इंडिया में मौके दिए गए और उन्होंने अपनी छाप भी छोड़ी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 2 हजार से भी ज्यादा रन दर्ज हैं। 

केदार जाधव

केदार जाधव एक समय में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हुए नजर आते थे। भारत के लिए खेले 73 वन-डे मुकाबलों में उनका नाम 42.09 की औसत से रन दर्ज हैं। साल 2024 में ही उन्होंने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। 

शिखर धवन

टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी 2024 में ही संन्यास का ऐलान किया है। टीम इंडिया के लिए हर फॉर्मेट में शानदार खेल दिखा चुके धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। आईसीसी टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन हमेशा ही शानदार रहा है। 

बरिंदर सरन

बरिंदर सरन ने टीम इंडिया के लिए साल 2016 में डेब्यू किया था। भारत के लिए उनको केवल 8 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला था। साल 2024 में भी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था। 

ऋद्धिमान साह

ऋद्धिमान साह ने दोनी के रिटायरमेंट के बाद टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में काफी समय तक विकेटकीपरिंग की है। 40 टेस्ट मैचों की 56 पारियों में उनके नाम 1353 रन दर्ज हैं। साल 2024 में ही उन्होंने भी संन्यास की घोषणा की है। 

सिद्धार्थ कौल

विराट कोहली के साथ अंडर 19 विश्व विजेता टीम का हिस्सा रहे सिद्धार्थ कौल को भी टीम इंडिया के लिए ज्यादा केलने का मौका नहीं मिल पाया। भारत केलिए वो केवल 3 वन-डे और 3 टी20 मुकाबले ही खेल पाए। इसी के चलते उन्होंने साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। 

यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में जडेजा-बुमराह और हार्दिक की वापसी, सूर्या कप्तान, ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

 

r ashwin team india shikhar dhawan