IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज में जडेजा-बुमराह और हार्दिक की वापसी, सूर्या कप्तान, ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली इस वन-डे सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है। इसी के साथ वन-डे में जडेजा-बुमराह और हार्दिक की वापसी हो सकती है। आइए जानने की कोशिश करते हैं....

author-image
CAH Cricket
New Update
IND vs ENG

IND vs ENG: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की सीरीज जनवरी के महीने में खत्म होने जा रही है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खेलनी है। इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में खेलती हुई नजर आएगी। 

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ होने वाली इस वन-डे सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में सौंपी जा सकती है। इसी के साथ वन-डे में जडेजा-बुमराह और हार्दिक की वापसी हो सकती है। आइए जानने की कोशिश करते हैं कि कैसी हो सकती है इस सीरीज में 15 सदस्यीय टीम इंडिया…

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,6,6,6... अभिषेक शर्मा का जलवा, गेंदबाजों को कूटते हुए 26 गेंदों पर बना डाले 122 रन

भारत और इंग्लैंड के बीच ODI सीरीज

IND vs ENG

ऑस्ट्रेलिया के दौरे के बाद टीम इंडिया को भारत में ही इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के साथ साथ 3 मैचों की वन-डे सीरीज (IND vs ENG) खेलनी है। 3 मैचों की वन-डे सीरीज 6 फरवरी से शुरू होगी और इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 12 फरवरी को खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच साल 2022 में वन-डे सीरीज हुई थी। उस दौरान टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी। इस सीरीज में भारत ने 2-1 से खिताब को अपने नाम किया था। 

सूर्यकुमार यादव करेंगे कप्तानी?

भारत बनाम इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच होने वाली इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। टी20 के साथ-साथ वन-डे सीरीज में भी मैनेजमेंट उनको कप्तानी दे सकता है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी पर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं। इसी के चलते टीम अब वन-डे में भी नए कप्तान की तलाश शुरू कर सकती है। जो कि संबे यमय तक टीम की कप्तानी का बोझ उठा सके। 

कैसी हो सकती है 15 सदस्यीय टीम इंडिया?

इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाली इस सीरीज (IND vs ENG) में टीम इंडिया में कई खिलाड़ियों की वापसी होने जा रही है। इसी के साथ जसप्रीत बुमराह, रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या की भी वन-डे टी में वापसी हो सकती है। 2023 के विश्वकप के बाद से ही इन तीनों ने टीम इंडिया के लिए कोई भी वन-डे मैच नहीं खेला है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कैसी हो सकती है इस सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया…

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है। 

यह भी पढ़िए- 6,6,6,6,4,4,4,4… रणजी में रिंकू सिंह ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, 230 गेंदों का सामना करते हुए ठोक डाले ऐतिहासिक रन

team india Suryakumar Yadav Ind vs Eng