6,6,6,6,4,4,4,4… रणजी में रिंकू सिंह ने दिखाया अपना प्रचंड रूप, 230 गेंदों का सामना करते हुए ठोक डाले ऐतिहासिक रन
Published - 19 Dec 2024, 10:04 AM

Table of Contents
टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने बीते कुछ सालों में हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। आईपीएल के साथ साथ टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन शानदरा रहा है। टीम इंडिया के लिए टी20 और वन-डे में वो डेब्यू कर चुके हैं।
रणजी में भी उत्तर प्रदेश की तरफ से खेलते हुए उन्होंने एक ऐतिहासिक पारी खेल डाली है। मैराथन बल्लेबाजी करते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) 340 मिनट तक क्रीज पर डटे और विपक्षी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी। इस दौरान उन्होंने 230 गेंदों का सामना किया।आइए आपको बताते हैं उनकी इस बेहतरीन पारी के बारे में…
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित शर्मा कप्तान, शमी-अय्यर की छुट्टी
रणजी ट्रॉफी में रिंकू सिंह का कमाल
साल 2018 में खेली गई ऱणजी ट्रॉफी के दौरान सर्विसेस और उत्तर प्रदेश के बीच एक मुकाबला खेला गया था। इस मुकाबले में यूपी की तरफ से खेलते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 230 गेंदों का सामना करते हुए 163 रनों की नाबाद पारी खेली है। उनके बल्ले से 13 चौके और 2 छक्के निकले, इस पारी में उनके आगे सर्विसेस का कोई भी गेंदबाज लय में नजर हीं आया।
प्लेयर ऑफ द मैच बने रिंकू सिंह
इस मैच में कोई भी टीम जीत नहीं सकी और मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ। लेकिन रिंकू सिंह (Rinku Singh) की पारी के दम पर यूपी की टीम ने पहली पारी में 535 रन बनाकर पारी को घोषित किया था। इससे बल्लेबाजी करने उतरी सर्विसेस की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी। पहली पारी में सर्विसेस ने केवल 260 रन बनाए थे। लेकिन दूसरी पारी में बल्लेबाजों के दम पर टीम ने मैच बचा लिया। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
टेस्ट टीम में जगह तलाश रहे रिंकू!
रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने भारत के लिए वन-डे और टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू कर लिया है लेकिन अभी भी वो टेस्ट टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं। लेकिन अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह से जारी रहता है तो जल्द ही उनको टीम इंडिया की टेस्ट टीम में भी शामिल किया जा सकता है। भारतीय टेस्ट टीम में आगे आने वाले समय में कई बदलाव होते हुए नजर आने वाले हैं। जिसके चलते रिंकू को टेस्ट टीम गंभीर मौका देते हुए दिखाई दे सकते हैं।
यह भी पढ़िए- न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया फिक्स! रिंकू सिंह को पहली बार मौका, मयंक यादव का भी डेब्यू
Tagged:
team india Ranji trophy Rinku Singh