6,6,6,6,6,6,6... अभिषेक शर्मा का जलवा, गेंदबाजों को कूटते हुए 26 गेंदों पर बना डाले 122 रन

Published - 19 Dec 2024, 09:33 AM | Updated - 19 Dec 2024, 09:37 AM

Abhishek Sharma

टीम इंडिया के टी20 क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी करने वाले अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) अपनी तूफानी पारियों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने आईपीएल के साथ सीथ टीम इंडिया के लिए भी कई बार ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई हैं।युवराज सिंह को अपना आईडल मानने वाले अभिषेक (Abhishek Sharma) ने बीते कुछ समय में हर किसी को अपनी प्रतिभा दिखाई है। अभिषेक शर्मा ने एक बार फिर से गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 26 गेंदों पर बना डाले 122 रन बना डाले। अपनी इस पारी के दौरान उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के जड़े…

यह भी पढ़िए- ईशान किशन वाली हरकत कर बुरे फंसे संजू सैमसन, सेलेक्टर्स ने उठाया बड़ा कदम, अब टीम में वापसी के बंद किये सभी दरवाजे

अभिषेक शर्मा का तूफानी शतक

Abhishek Sharma

टीम इंडिया के लिए टी20 में शानदार बल्लेबाजी करने वाली अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने साल 2021-22 की विजय हजारे ट्रॉफी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। पंजाब और सर्विसेस के बीच खेले गए मुकाबले में उन्होंने 169 रनं की पारी खेली। अपनी इस आतिशी पारी के दौरान उन्होंने 117 गेंदों का सामना किया। इसी के साथ उनके बल्ले से 17 चौके और 9 छक्के मारे थे। उनकी इस धमाकेदार पारी के दम पर अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने पंजाब को एकतरफा जीत दिलाई है।

विजय हजारे में गरजा अभिषेक का बल्ला

Abhishek Sharma

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) बीते काफी समय से टीम इंडिया का हिस्सा भी बने हुए हैं। घरेलू क्रिकेट में पंजाब की तरफ से खेलते हुए भी उनका आतिशी रूप ही देखने को मिला है। हाल ही में हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला जमकर गरजा था। एक मैच में उन्होंने तूफानी शतक जड़ते हुए सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने केवल 28 गेंदों में शतक पूरा कर ये रिकॉर्ड बनाया था।

पंजाब की टीम ने जीता था मुकाबला

विजय हजारे में पंजाब और सर्विसेस के बीच मुकाबले में पंजाब ने अभिषेक (Abhishek Sharma) की तूफानी पारी के दम पर मैच में 9 विकेट से जीत हासिल थी। पहली पारी में सर्विसेस ने बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 260 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंडाब की टीम के बल्लेबाजों ने शुरू से ही तेबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 37.5 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिया। पंजाब के लिए अभिषेक शर्मा ने 169 तो वहीं प्रभसिमरन सिंह ने 72 रनों की पारी खेली।

यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया! रोहित शर्मा कप्तान, शमी-अय्यर की छुट्टी

Tagged:

Punjab Cricket Association abhishek sharma Vijay Hazare Trophy
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.