ईशान किशन वाली हरकत कर बुरे फंसे संजू सैमसन, सेलेक्टर्स ने उठाया बड़ा कदम, अब टीम में वापसी के बंद किये सभी दरवाजे

Published - 19 Dec 2024, 06:40 AM

Sanju Samson got caught badly by behaving like Ishan Kishan the selectors immediately dropped him fr...
Sanju Samson got caught badly by behaving like Ishan Kishan the selectors immediately dropped him from team

टीम इंडिया के लिए टी20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) बुरा फंसते हुए नजर आ रहे हैं। भारत के लिए उन्होंने बीते कुछ समय में शानदार प्रदर्शन किया है। लेकिन अब उनके एक कदम की वजह से सेलेक्टर्स ने उनके खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।

ईशान किशन (Ishan Kishan) को भी बीते साल इसी तरह के मामाले के चलते टीम से बाहर किया गया था औऱ वो आज भी टीम में अपनी जगह तलाश रहे हैं। तो क्या अब संजू सैमसन (Sanju Samson) के साथ भी ऐसा ही होगा। आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है और संजू सैमसन को टीम से बाहर क्यों किया गया है…

यह भी पढ़िए- श्रीलंका के खिलाफ 3 ODI के लिए टीम इंडिया हुई तैयार! ईशान-पृथ्वी की वापसी से ऐसी होगी 15 सदस्यीय टीम

विजय हजारे से बाहर हुए संजू सैमसन

Sanju Samson

टीम इंडिया के लिए हाल ही में शानदार प्रदर्शन करने वाले संजू सैमसन (Sanju Samson) को बड़ा झटका लगा है। भारत के घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी से उनको बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें वो केरल की टीम से खेलते हैं और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कप्तानी भी कर रहे थे। लेकिन प्रैक्टिस कैंप में ना पहुंचने के चलते उन्हें सेलेक्टर्स ने टूर्नामेंट से ही बाहर कर दिया। मैनेजमेंट का कहना है कि उन्होंने केवल उन्हीं खिलाड़ियों को तरजीह दी है जो कैंप में उपलब्ध थे।

ईशान किशन वाली हरकत कर फंसे संजू

संजू सैमसन (Sanju Samson) की तरफ से इस बात की जानकारी मैनेजमेंट को दी गई थी कि वो इस कैंप में किन्हीं कारणों के चलते उपलब्ध नहीं हो पाएंगे। लेकिन इसके बावजूद टीम में उनकी जगह नहीं बच पाई। केरल मैनेजमेंट ने नियम को आधार बनाते हुए उन्हें बाहर रखने का फैसला किया। साल 2023 में लगभग इसी तरह से ईशान किशन (Ishan Kishan) की भी भारतीय टीम से छुट्टी हुई थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट खेलने से इनकार किया था जिसके बाद उनको टीम इंडिया से भी बाहर कर दिया गया।

ईशान किशन ने गंवाया एनुअल कॉन्ट्रैक्ट

साल 2023 में बीसीसीआई की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलना अनिवार्य कर दिया गया था। जो भी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेलेगा उसे टीम इंडिया में जगह नहीं दी जाएगी। ईशान किशन (Ishan Kishan) ने अपने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट में हिस्सी नहीं लिया जिसके बाद उनको बीसीसीआई के एनिअल कॉन्ट्रैक्ट से भी हाथ धोना पड़ा था। इसके अलावा आज तक वो टीम इंडिया में अपनी जगह नहीं बना पाए हैं।

उन्होंने 2023 में ही आखिरी बार टीम इंडिया के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाई थी। ऐसे में अब संजू सैमसन (Sanju Samson) के भी इस रवैये को ईशान किशन से जोड़कर देखा जा रहा है कि कहीं वो भी ऐसे फैसले के चलते टीम इंडिया में भी वापसी के मौके गंवा ना दें, क्योंकि बीसीसीआई ने साफ फरमान सुना रखा है कि जो खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेल रहा है उसका घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेना जरूरी है।

यह भी पढ़िए- मेलबर्न टेस्ट के लिए गौतम गंभीर ने तय की प्लेइंग-XI, गाबा में खेल रहे ये 3 खिलाड़ी बाहर, सुंदर की हुई वापसी

Tagged:

ISHAN KISHAN Vijay Hazare Trophy Sanju Samson
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.