Indian Women Cricketer: भारत में जब भी सबसे अमीर क्रिकेटर की बात होती है तो हर किसी के दिमाग में विराट कोहली, एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के नाम आते हैं। क्योंकि इन खिलाड़ियों की शोहरत का कोई मुकाबला नहीं है। लेकिन आपको बता दें कि एक महिला भारतीय खिलाड़ी इस सभी से संपत्ती के मामले में काफी आगे खड़ी नजर आ रही है।
भारत की ये महिला क्रिकेटर (Indian Women Cricketer) 4500 करोड़ के घर में रहती है तो वहीं पैसों की बात की जाए तो कोहली और धोनी को कहीं पीछे छोड़ती हुई नजर आती है। आइए आपको भी बताते हैं कि पैसों के मामले में इतनी धनी क्रिकेटर कौन सी है…
यह भी पढ़िए- IND vs ENG: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया फाइनल! सूर्या-यशस्वी को निकाला बाहर, शार्दुल-चहल की हुई वापसी
4500 करोड़ के घर में रहती है क्रिकेटर
भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian Women Cricketer) मृदुला कुमार जडेजा 4500 करोड़ के घर में रहती है औऱ इनके घर की कीमत विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर औऱ धोनी के घर से कई गुना ज्यादा है। मृदुला जडेजा राजकोट के शाही परिवार से आती हैं जिसके चलते उनके पास आपार संपत्ति है। राजकोट में वो अपने परिवार के साथ रंजीत पैलेस में रहती हैं जो कि 225 एकड़ की जगह में फैला हुआ है। उनके पिता मौजूदा समय में रंजीत पैलेस के मालिक हैं और उनका पूरा परिवार राजकोट के शाही परिवार का हिस्सा है।
कोहली-धोनी से भी महंगा है घर
भारती महिला क्रिकेटर (Indian Women Cricketer) मृदुला कुमार जडेजा भारत के स्टार खिलाड़ी कोहली और धोनी के घरों से भी महंगे महल में रहती हैं। विराट कोहली इन दिनों लंदन में रहने लगे हैं लेकिन गुरूग्राम में उनके पास 80 करोड़ का एक विला है। तो वहीं धोनी की बात करें तो रांची में उनका फार्म हाउस 7 एकड़ में फैला हुआ है, जिसकी कीमत 10 करोड़ मानी जाती है। मृदुला जडेजा 4500 करोड़ के घर में रहती हैं जो कि शाही भी है।
मृदुला जडेजा का करियर कैसा रहा?
घरेलू क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेटर (Indian Women Cricketer) मृदुला जडेजा सौराष्ट्र की तरफ से खेल चुकी हैं और टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं। उन्होंने अपने पूरे करियर के दौरान 36 टी-20 और 1 प्रथम श्रेणी मैच खेला है तो वहीं 46 सीमित ओवरों के मैचों में खेल चुकी हैं। इसी के साथ वो महिलाओं को क्रिकेट में आगे बढ़ने के लिए कई बार प्रेरित करती हुई भी नजर आती हैं। इसी के चलते महिला औऱ पुरष खिलाड़ियों को समान वेतन मिलने के पक्ष में वो हमेशा खड़ी नजर आई हैं। मृदुला अब 32 साल की ह चुकी हैं।
यह भी पढ़िए- अंतिम 2 टेस्ट से शुभमन गिल की छुट्टी तय! सरफराज-पड्डीकल-जुरेल नहीं बल्कि ये तगड़ा खिलाड़ी करेगा रिप्लेस