पाटीदार की मेहनत बर्बाद, अय्यर की कप्तानी में चमके रहाणे-सूर्या, SMAT के फाइनल में मुंबई को जिताई चमचमाती ट्रॉफी

23 नवंबर से शुरू हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 का समापन हो गया है। 15 दिसंबर को बेंगलुरू में फाइनल (SMAT Final) मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने मध्य प्रदेश को पांच विकेट से मात देकर खिताबी जीत दर्ज की।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
SMAT Final

23 नवंबर से शुरू हुई सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 का समापन हो गया है। 15 दिसंबर को बेंगलुरू में फाइनल (SMAT Final) मुकाबला खेला गया, जिसमें मध्य प्रदेश का मुंबई से सामना हुआ। टॉस जीतकर मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पहले बल्लेबाजी के लिए मध्य प्रदेश को न्योता दिया, जिसके बाद टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 174 रन का स्कोर हासिल किया। जवाब में मुंबई ने 17.5 ओवर में 180 रन स्कोरबोर्ड पर लगाकर पांच विकेट से खिताबी मैच (SMAT Final) में धमाकेदार जीत दर्ज की। 

रजत पाटीदार के बल्ले ने मचाई तबाही 

Rajat Patidar SMAT

SMAT Final में मध्य प्रदेश की ओर से ओपनिंग के लिए आए अर्पित गौड़ और हर्ष गवली टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने में नाकाम रहे। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दोनों बल्लेबाजों को सस्ते में आउट कर पवेलीयन वापिस भेजा। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के उतरे शुभ्रांशु सेनापति (23) ने हरप्रीत सिंह (15) के साथ मिलकर 42 रन की साझेदारी की और स्कोर को आगे बढ़ाया। हरप्रीत सिंह के आउट हो जाने के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने मोर्चा मोर्चा संभाला और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मुंबई की गेंदबाजों की कुटाई की। 200 से भी ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए उन्होंने 40 गेंदों में नाबाद 81 रन जड़े। 

मुंबई ने दर्ज की जीत 

175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं बना सका। 48 रनों के साथ सूर्यकुमार यादव टीम के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 37 रन और सूर्यांश शेडगे ने 36 रन का योगदान दिया। पृथ्वी शॉ 10 रन, श्रेयस अय्यर 16 रन और अथर्व अंकोलेकर 16 रन बनाने में कामयाब रहे। मध्य प्रदेश के लिए त्रिपुरेश सिंह ने दो विकेट झटकी। शिवम शुक्ला, वेंकटेश अय्यर और कुमार कार्तिकेय एक-एक विकेट ही झटक सके। 

अजिंक्य रहाणे को मिला खास अवॉर्ड 

उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश को हराकर मुंबई दूसरी बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की चैंपियन बनी है। इससे पहले 2022-23 में टीम ने अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में अपना पहला खिताब जीता था। SMAT में मुंबई के खिलाड़ियों प्रदर्शन लाजवाब रहा था। बल्ले और गेंद दोनों से ही टीम कमाल की नजर आई थी। हालांकि, इस बीच अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर गरजा, जिसके चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला। अजिंक्य रहाणे ने नौ मैच की आठ पारियों में 469 रन बनाए। 

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में कोहराम मचाने वाले 6 क्रिकेटरों को मौका

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा के साथ अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके ये 2 खिलाड़ी अभी भी टीम इंडिया में मौका पाने का कर रहे हैं इंतजार

Syed Mushtaq Ali Trophy ajinkya rahane mumbai cricket team shreyas iyer