6,6,6,6,6,6,4,4,4…. ऑस्ट्रेलिया को मिला ट्रेविस हेड से भी खतरनाक बल्लेबाज, कूटे 15 चौके 23 छक्कों, घरेलू ODI में जड़े 257 रन

ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड (Travis Head) दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके सामने गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 D Arcy Short , Travis Head, Australia Cricket Team

Travis Head: ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रैविस हेड दुनिया के तूफानी बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके सामने गेंदबाजी करना किसी भी गेंदबाज के लिए आसान नहीं है। वह कभी भी शॉर्ट मारकर गेंदबाज की लाइन लेंथ बिगाड़ सकते हैं। खास बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया के पास सिर्फ यह बल्लेबाज ही नहीं बल्कि उनसे भी ज्यादा खतरनाक बल्लेबाज है। इस खिलाड़ी की खतरनाक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उसने 257 रनों की पारी खेली है। कौन है ये खिलाड़ी, आइए आपको बताते हैं

Travis Head से भी खतरनाक है यह ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज

यहां जिस खिलाड़ी को ट्रैविस हेड (Travis Head) से भी खतरनाक बताया जा रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि डार्सी शॉर्ट हैं, जिन्होंने 2018 में जेएलटी वन-डे कप में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था। डार्सी शॉर्ट ने 173 की स्ट्राइक रेट से अपनी 258 रनों की पारी की स्क्रिप्ट लिखी थी। उन्होंने 258 रनों की ये पारी सिर्फ 148 गेंदों पर खेली। उन्होंने 15 चौके और 23 गगनचुंबी छक्के भी लगाए।

डार्सी शॉर्ट ने खेली 257 रनों की पारी

आंकड़ों से समझा जा सकता है कि डार्सी शॉर्ट ने कितनी तूफानी और आक्रामक बल्लेबाजी की होगी। वह ट्रैविस हेड (Travis Head) से भी ज्यादा खतरनाक है। इस पारी की बदौलत वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 50 ओवर में 387 रन बनाने में सफल रहा। क्वींसलैंड की टीम 271 रन ही बना सकी, हालांकि सैम हेजलेट ने शतक जड़ा। लेकिन वो अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। परिणामस्वरूप क्वींसलैंड को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 116 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

ऐसा रहा है अब तक का उनका अंतरराष्ट्रीय करियर

अगर डार्सी शॉर्ट के करियर की बात करें तो 34 वर्षीय इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए वनडे और टी20 मैच खेले हैं। टी20 में उन्होंने 8 मैच खेले हैं। वनडे में उन्होंने 23 मैच खेले हैं। टी20 में उन्होंने 30 की औसत से 211 रन बनाए हैं। वनडे में भी उन्होंने 642 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने दोनों फॉर्मेट में मिलाकर 5 अर्धशतक लगाए हैं।

ये भी पढ़िए : 6,6,6,6,6,6,4,4,4…. 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शार्दुल ठाकुर ने काटा बवाल, बल्ले से ठोक डाली 109 रन की ऐतिहासिक पारी

australia cricket team Travis Head