टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बीते काफी समय से टीम इंडिया की कमान संभाले हुए हैं। टीम इंडिया के लिए उनका प्रदर्शन ओपनर के तौर पर शानदार रहा है। इसी के साथ वो विश्व कप विजेता टीम के कप्तान भी हैं। साल 2006 में वो भारत की अंडर-19 टीम का हिस्सा रहे थे।
उस दौरान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) साथ टीम में कई ऐसे खिलाड़ी थे जो आगे चलकर उनकी तरह ही इंटरनेशनल टीम इंडिया के लिए भी खेले हैं। लेकिन मौजूदा समय में दो खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो टीम इंडिया में मौका पाने का इंतजार कर रहे हैं, एक तो संन्यास की उम्र में पहुंच चुका है….
यह भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 इन 4 भारतीय खिलाड़ियों की होगी अंतिम, इसके बाद संन्यास लेने से BCCI भी नहीं करेगी मना
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा
भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा समय में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में खेलती है। हाल ही में उनकी ही कप्तानी में टीम इंडिया ने टी20 विश्व कप 2024 के खिताब पर कब्जा किया है। इसके बाद उन्होंने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था और अब वो सिर्फ वन-डे और टेस्ट में ही कप्तानी कर रहे हैं। साल 2006 में उन्होंने (Rohit Sharma) अंडर 19 टीम इंडिया के विश्व कप भी खेला था। रविंद्र जेडजा, पियूष चावला, चेतेश्वर पुजारा और मनीष पांडे जैसे दिग्गज खिलाड़ी उस टीम का हिस्सा थे।
पुजारा को टीम इंडिया में वापसी का इंतजार!
राहुल द्रविड़ के बाद टीम इंडिया की दीवार बने चेतेश्वर पुजारा इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए के लिए कई सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन हमेशा से ही शानदार रहा है। पुजारा ने भारत के लिए 103 टेस्ट मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 43.60 की औसत के साथ 7195 रन बनाए हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनकी वापसी होने की उम्मीद थी लेकिन सेलेक्टर्स ने इस बार उनको मौका नहीं दिया।
पीयूष चावला कब ले सकते हैं संन्यास
पीयूष चावला ने साल 2011 में नीदरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया के लिए वन-डे में डेब्यू किया था तो वहीं साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने टेस्ट टीम में डेब्यू किया था। पियूष ने भारत के लिए 28 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके नाम 39 विकेट दर्ज हैं। आईपीएल 2025 में उनको कोई खरीदादार भी नहीं मिला है तो हो सकता है कि वो जल्द ही संन्यास का ऐलान कर दें।