बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया फिक्स! सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में कोहराम मचाने वाले 6 क्रिकेटरों को मौका
Published - 15 Dec 2024, 08:35 AM
टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेली थी। 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3-1 से जीत हासिल की थी। ये टीम इंडिया के लिए साल 2024 की आखिरी सीरीज थी और आगामी साल में टीम को कई अहम सीरीज खेलनी है।
बांग्लादेश को खिलाफ भी टीम इंडिया (Team India) को टी20 सीरीज खेलनी है और इस सीरीज में भारत की तरफ से सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में कोहराम मचाने वाले 6 क्रिकेटरों को मौका दिया जा सकता है। आइए आपको बताते हैं कि कैसी है सकती है 15 सदस्यीय टीम…
यह भी पढ़िए- बॉर्डर-गावस्कर के अंतिम 2 टेस्ट के लिए नई टीम इंडिया घोषित! इन 18 खिलाड़ियों को मौका, शमी फिर बाहर
बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज
साल 2025 में अगस्त के महीने में एक बार फिर से भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच क्रिकेट का एक्शन देखने को मिलने वाला है। बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया (Team India) की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में ही रहने वाली है। हाल ही में दोनों टीमों के बीच टी20 सीरीज हुई थी जिसमें भारत ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए 3-0 से एकतरफा सीरीज अपने नाम की थी। आपको बता दें अगस्त में होने वाली इस सीरीज के लिए भारत बांग्लादेश के दौरे पर जाएगा।
सैयद मुश्ताक में कहर बरपा पा रहे इन खिलाड़ियों की हो सकती है टीम में एंट्री
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2024/12/15/v9S5j0hFlbGPYYswgG5o.jpg)
भारत के घरेलू टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई युवा खिलाड़ी लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं के साथ कई दिग्गज खिलाड़ी भी टीम इंडिया (Team India) में वापसी के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाने वाले 6 खिलाड़ियों को बांग्लादेश के खिलाफ 15 सदस्यीय दल में शामिल किया जा सकता है। तो वहीं कुछ को वापसी का भी मौका मिल सकता है, जो लंबे समय चयनकर्ताओं की ओर से नजरअंदाज किये जा रहे हैं।
कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया!
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले इस सीरीज में एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) जीत हासिल करने के लिए उतरेगी। जिस तरह से पिछली सीरीज में टीम इंडिया के लिए युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था। इस बार श्रेयस अय्यर, क्रुणाल पांड्या, अनुज रावत, भुवनेश्वर कुमार, पृथ्वी शॉ और ईशान किशन टीम इंडिया में वापसी करते हुए दिख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसी होगी 15 सदस्यीय टीम इंडिया…
पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन, ईशान किशन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, अनुज रावत, रिंकू सिंह, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, मयंक यादव, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।
डिसक्लेमर- इस आर्टिकल में बताई गई सभी बातें लेखक की निजी विचार हैं, इनकी आधिकारिक पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।
यह भी पढ़िए- पाकिस्तान टीम में आई रिटायरमेंट की बाढ़, अफ्रीका से हार के बाद 48 घंटे में इस तीसरे खिलाड़ी ने लिया संन्यास