Wriddhiman Saha : सूर्यकुमार यादव एक शानदार टी20 बल्लेबाज हैं। वह क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके तरकश में हर तीर है। जिससे वह गेंदबाज को परेशान करते हैं। टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कुछ ऐसा ही प्रदर्शन देखने को मिला। उनके बल्लेबाजी में सूर्या की झलक देखने को मिली, जिसका अंदाजा उनकी 129 रन की पारी को देखकर लगाया जा सकता है। आइए आपको उनकी पारी के बारे में विस्तार से बताते हैं।
Wriddhiman Saha ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ लगाया तूफानी शतक
दरअसल, 2019 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल और अरुणाचल प्रदेश के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच को बंगाल ने 107 रन से जीत लिया। बंगाल की इस बड़ी जीत में ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने अहम भूमिका निभाई। अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने शतक लगाया। अगर उनके ओवरों के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने ओपनिंग करते हुए 62 गेंदों का सामना किया और 129 रन ठोक डाले। 208 की स्ट्राइक रेट से 129 रनों की इस आतिशी पारी की पटकथा साहा ने लिखी।
महज 20 गेंदों पर ठोके 88 रन
इसके साथ ही रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने 4 गगनचुंबी छक्के और 16 चौके लगाए हैं। यानी उन्होंने सिर्फ 20 गेंदों पर बाउंड्री के जरिए 88 रन ठोके। आंकड़े बताते हैं कि इस अनुभवी बल्लेबाज ने कितनी आक्रामकता से रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन की बदौलत बंगाल ने 20 ओवरों में 234 रन बनाए, जिसे अरुणाचल प्रदेश नहीं बना सका। जवाब में वह सिर्फ 127 रनों पर ढेर हो गई। बंगाल ने यह मैच 107 रनों से जीत लिया।
साहा ने इसी साल लिया था संन्यास
गौरतलब है कि रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) ने इसी साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया। लेकिन उनका तूफानी प्रदर्शन आज भी सभी के जेहन में जिंदा है। अगर उनके अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट मैच खेले। इन मैचों में उन्होंने 56 पारियों में 1353 रन बनाए। उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले। टेस्ट में विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने 92 कैच पकड़े और 12 स्टंपिंग की। उन्होंने 9 वनडे मैच खेले और उनमें 41 रन बनाए। उन्होंने साल 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था।
ये भी पढ़िए: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी के खुले किस्मत के दरवाजे, अचानक बोर्ड ने टीम में शामिल करने का किया फैसला