Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दो खिलाड़ियों ने जलवा बिखेरा। पहले ऋषभ पंत, जिन्हें 27 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर एलएसजी ने खरीदा। दूसरे हैं बिहार के वैभव सुरवंशी, जो आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र के खिलाड़ी हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जो महज 13 साल की उम्र में आईपीएल में बिके। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ की कीमत में खरीदा था। आईपीएल में बिकने के बाद अब बिहार के लाल को बड़ी खुशखबरी मिली है। बोर्ड ने उन्हें अचानक टीम में शामिल कर लिया है।
इस टूर्नामेंट के लिए Vaibhav Suryavanshi को टीम में मौका मिला
मालूम हो कि देश में घरेलू लिस्ट ए टूर्नामेंट विजय हजारे 2024 की शुरुआत 22 दिसंबर से होगी। 50 ओवर के इस घरेलू टूर्नामेंट के लिए सभी क्रिकेट संघ अपनी टीमों की घोषणा कर रहे हैं। इस दौरान हाल ही में बिहार ने भी अपनी टीम की घोषणा की है। बिहार क्रिकेट संघ ने पहले 2 मैचों के लिए अपनी 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। इस टीम में उन्होंने अपने उभरते हुए खिलाड़ी 13 वर्षीय वैभव सुरवंशी (Vaibhav Suryavanshi) को भी शामिल किया है।
अंडर 19 कप में ऐसा किया था प्रदर्शन
आपको बता दें कि वैभव का नाम पिछले कुछ समय से सुर्खियों में है। हाल ही में जब वैभव सुरवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने अंडर 19 एशिया कप में खेला था, तब भी वह चर्चा में रहे थे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कई शानदार पारियां खेली थीं। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 36 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। इसके अलावा उन्होंने यूएई की टीम के खिलाफ 46 गेंदों पर नाबाद 76 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उनके बल्ले से 3 चौके और 6 छक्के देखने को मिले थे। लेकिन फाइनल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए बिहार क्रिकेट टीम (पहले 2 मैचों के लिए)
सकीबुल गनी (कप्तान), बिपिन सौरभ (उप कप्तान, विकेटकीपर), वैभव सूर्यवंशी, अंकित सिंह (विकेटकीपर), कुमार रजनीश, राघवेंद्र प्रताप, मंगल माहोर, पीयूष कुमार सिंह, हर्ष राज, नवाज खान, हिमांशु सिंह, सचिन कुमार सिंह, आमोद यादव, मलय राज, सूरज कश्यप, ऋषव राज, कमलेश कुमार, हिमांशु वर्मा, दानिश चौधरी, बलजीत सिंह बिहारी।
ये भी पढ़िए : वनडे-टी20 और टेस्ट अब तीनों में होंगे भारत के अलग-अलग कप्तान, ये तीन प्लेयर संभालेंगे जिम्मेदारी