वनडे-टी20 और टेस्ट अब तीनों में होंगे भारत के अलग-अलग कप्तान, ये तीन प्लेयर संभालेंगे जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा के बाद कौन संभालेगा, ये बड़ा सवाल है। ये तो तय है कि तीनों फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान होने वाले हैं ऐसे में किन्हें सौंपी जा सकती है ये जिम्मेदारी, इसे लेकर 3 नाम सामने आ रहे हैं....

author-image
Nishant Kumar
New Update
 Shubman Gill ,  Rishabh Pant , Suryakumar Yadav,  Team India

Team India: आर अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। उनके संन्यास के बाद इस बात की प्रबल संभावना है कि रोहित शर्मा भी जल्द ही अपने करियर को अलविदा कह देंगे। वह टी20 से पहले ही संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वह जल्द ही वनडे और टेस्ट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। ऐसे में उनके बाद टीम इंडिया की कमान कौन संभालेगा। इस रेस में 3 बड़े नाम सामना आ रहे हैं....।

ये खिलाड़ी संभाल सकते हैं Team India की कप्तानी

Rohit Sharma's friend Ishan Kishan may get a chance in the Test series against England

मालूम हो कि रोहित शर्मा के टी20 से संन्यास लेने के बाद सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। क्योंकि वह इस फॉर्मेट के शानदार बल्लेबाज हैं। ऐसे में यह तय है कि वह लंबे समय तक इस फॉर्मेट की जिम्मेदारी संभालेंगे। लेकिन अन्य दोनों फॉर्मेट में भारत की कमान कौन संभालेगा। इसे लेकर असमंजस की स्थिति है। क्योंकि सूर्या सिर्फ टी20 में ही अभी तक खुद को साबित कर पाए हैं, ऐसे में ये तय है कि टेस्ट और वनडे की कप्तानी को लेकर उनके नाम पर चर्चा ही नहीं होगी। 

शुभमन गिल बन सकते हैं वनडे और टेस्ट के कप्तान!

शुभमन गिल को वनडे और टेस्ट के लिए टीम इंडिया (Team India) की कप्तानी की जिम्मेदारी मिल सकती है, क्योंकि रोहित शर्मा के बाद टीम मैनेजमेंट किसी युवा खिलाड़ी को कप्तान बनाना चाहेगा, जो लंबे समय तक भारत की कमान संभाल सके। इस क्राइटेरिया पर गिल सबसे बेहतर और फिट खिलाड़ी हैं। भारत के पास जसप्रीत बुमराह का विकल्प होगा। लेकिन उनका हर मैच में खेलना मुश्किल है। ऐसे में उनके लिए इस जिम्मेदारी को निभा पाना मुश्किल है। यही कारण है कि गिल को फिटनेस के आधार पर कप्तानी सौंपी जा सकती है।

ऋषभ पंत को मिल सकती है उपकप्तानी की जिम्मेदारी

टीम इंडिया (Team India) के पास कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत का विकल्प भी होगा। लेकिन पंत ने टेस्ट में जरूर अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन वनडे में उन्होंने कुछ खास नहीं किया है, जिसकी वजह से उन्हें कप्तानी मिलना मुश्किल है। लेकिन टेस्ट और वनडे में उन्हें उपकप्तानी मिल सकती है। 

डिस्क्लेमर- इस खबर में लिखे गए सभी तथ्य और जानकारी लेखक के अपने विचार हैं। इसकी पुष्टि CA Hindi नहीं करता है।

ये भी पढ़िए:  प्रीति जिंटा ने अचानक उठाया बड़ा कदम! IPL 2025 के लिए इन 2 खिलाड़ियों को सौंप रही कप्तान-उपकप्तान की जिम्मेदारी

team india shubman gill rishabh pant Suryakumar Yadav