IPL खेलने के लिए देश से गद्दारी करने को तैयार ये पाकिस्तानी खिलाड़ी, खुद भरी इस फ्रेंचाइजी से खेलने की हामी
Published - 21 Mar 2025, 11:08 AM

Table of Contents
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग इस समय दुनिया की सबसे बड़ी लीग बन चुकी है, जिसमें खेलने की इच्छा हर देशी और विदेशी खिलाड़ियों की होती है। खास बात यह है कि इस लीग में खेलने के लिए कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय मैचों तक का बलिदान दे देते हैं, तो पड़ोसी देश पाकिस्तान के खिलाड़ी भी आईपीएल (IPL 2025) में खेलने की इच्छा को कई बार जाहिर कर चुके हैं, लेकिन ना ही उनको इस लीग में खेलने की अनुमति है और ना ही ऑक्शन में अपने नाम देने की। मगर एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा भी है, जो सिर्फ आईपीएल में खेलने के लिए अपने देश तक से गद्दारी करने के लिए तैयार है। यहां तक कि उसने खुद बता दिया है कि वह इस लीग में किस फ्रेंचाइजी का प्रतिनिधित्व करना चाहता है।
ये पाकिस्तानी खिलाड़ी खेलेगा आईपीएल!
पूर्व पाकिस्तानी ऑलराउंडर अजहर महमूद को पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ने के बाद आईपीएल में खेलने का मौका मिला था। वहीं, अब पाकिस्तान के ही एक और पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर भी आईपीएल (IPL 2025) में आने की तैयारियां कर रहे हैं, जिसके लिए उन्होंने यूके की नागरिकता के लिए आवेदन दे रखा है और अगर उन्हें यूके की नागरिकता मिल जाती है तो फिर वह इस लीग में खेल सकते हैं।
दरअसल, मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) की पत्नी नरजिस यूके की नागरिक हैं और आमिर भी यूके में ही रहते हैं। अगर मोहम्मद आमिर को यूके की नागरिकता मिल जाती है तो फिर वह 2026 के ऑक्शन में अपना नाम डाल सकते हैं। इसके बाद देखना दिलचस्प होगा की फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी में दिलचस्पी दिखाती है या फिर नहीं।
MOHAMMAD AMIR WILL PLAY IPL .Mohammad Amir confirms he'll be eligible to play in the IPL from 2026. @iamamirofficial pic.twitter.com/86laeN2RXx
— Ankit Rawat 45 (@ankitrwtt045) March 8, 2025
इस टीम से खेलने की जताई इच्छा
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी शो में बतौर गेस्ट जाते रहते हैं इसमें एक शो ''हारना मना है'' के दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि अगर वह आईपीएल (IPL 2025) में खेलने के लिए योग्य हो जाते हैं तो फिर किस टीम का प्रतिनिधित्व करना पसंद करेंगे? जिसपर उन्होंने बिना संकोच के कहा कि वह आईपीएल में आरसीबी के लिए खेलना चाहते हैं क्योंकि यह उनकी पसंदीदा टीम है। वहीं, इस शो में ही उन्होंने यह भी कहा था कि वह साल 2026 के ऑक्शन में अपना नाम डाल सकते हैं।
Mohammad Amir said "I would like to play for RCB - RCB is my favourite IPL team". [Harna Mana hai] pic.twitter.com/f1mjpNPBaQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 8, 2025
क्यों नहीं खेलते IPL में पाकिस्तानी खिलाड़ी?
साल 2008 में आईपीएल के पहले संस्करण का आयोजन 18 अप्रैल से एक जून तक किया गया था, जिसमें पाकिस्तान के कुल 11 खिलाड़ी खेले थे। इसमें पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, सोहेल तनवीर और मोहम्मद आसिफ जैसे पाकिस्तानी दिग्गज शामिल थे, लेकिन 26 नवंबर 2008 को भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई में आतंकी हमलों के बाद आईपीएल से सभी पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था जो अभी तक कायम है।
2008 के बाद कभी पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल (IPL 2025) में खेलते नजर नहीं आए, लेकिन पाकिस्तान के ही एक ऑलराउंडर अजहर महमूद को साल 2012, 2013 और 2015 में खेलने का मौका मिला था क्योंकि उन्होंने साल 2003 में पाकिस्तान की नागरिकता छोड़ दी थी और इंग्लैंड की नागरिकता ले ली थी, जिसके बाद वह इस लीग में खेल सके थे।
ये भी पढ़ें- KKR vs RCB Opening Pair: विराट और सुनील नरेन के साथ कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, मैस से पहले सामने आए नाम
ये भी पढ़ें- IPL में बन चुका अब तक का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, इन 3 बल्लेबाजों के रहा नाम, नहीं मार सके एक भी छक्का
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर