KKR vs RCB Opening Pair: विराट और सुनील नरेन के साथ कौन होगा ओपनिंग पार्टनर, मैच से पहले सामने आए नाम

Published - 21 Mar 2025, 08:37 AM | Updated - 21 Mar 2025, 09:52 AM

KKR vs RCB : Opening Pair
KKR vs RCB : Opening Pair Photograph: ( Google Image )

KKR vs RCB Opening Pair: आईपीएल 2025 का आगाज दो बड़ी टीमें आरसीबी और केकेआर (KKR vs RCB) के मैच से हो रहा है. यह मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन के मैदान पर खेला जाएगा. फैंस इस मुकाबले लुफ्त शाम साढ़े सात बजे से उठा सकते हैं. बता दें कि एक तरफ गच चैंपियन तो दूसरी और 17 सालों से आईपीएल ट्रॉफी का जीतने का सपना देख रही आरसीबी होगी. 18वें सीडन के लिए फ्रेंचाइजी ने कप्तान के रूप में रजत पाटीदार पर बड़ा दांव खेला है तो दूसरी ओर कैप्टेन के रूप में अजिंक्य रहाणे होंगे. दोनों खिलाड़ी खास प्लानिंग के तहत एक दूसरे विरूद्ध उतर सकते हैं. आइए इस मैच से पहले दोनों टीमों की ओपनिंग जोड़ी क्या हो सकती है. उसके बारे में जान लेते हैं.

KKR vs RCB Opening Pair: आरसीबी की ओर से ये खिलाड़ी कर सकते हैं पारी का आगाज

RCB की ओर से ये खिलाड़ी करते हैं पारी का आगाज
RCB की ओर से ये खिलाड़ी करते हैं पारी का आगाज Photograph: ( Google Image )

केकेआर के खिलाफ आरसीबी (KKR vs RCB Opening Pair) वो 2 सलामी बल्लेबाज कौन होंगे जो पारी का आगाज करने मैदान नजर आ सकते हैं. क्योंकि, यह सवाल इस लिए उठ रहै हैं क्योंकि, पिछले साल फाफ डुप्लिस ने विराट कोहली के साथ ओपनिंग की थी. लेकिन, फ्रेंचाइजी ने उन्हें मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया है. ऐसे में एक बात तो स्पष्ट लगती है कि विराट कोहली इस साल भी ओपन करते हुए नजर आ सकते हैं. उन्होने 15 मैचों में जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 61.75 की औसत से 741 रन बनाए.

इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक भी देखने को मिले. कोहली ने टूर्नामेंट में कुल 62 चौके और 38 लगाए. इस बार भी कि किंग कोहली ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. मगर, उनका जोड़ीदार कौन होगा? ऐसे में दूसरे सलामी बल्लेबाज के रूप में फिल साल्ट नजर आ सकते हैं. उन्हें पारी का आगाज करने का पूरा अनुभव है. टी20 में इंग्लैंड के लिए यह रोल निभा चुके हैं. अगर, आरसीबी में यह रोल मिलता है तो फिल साल्ट बखूबी निभा सकते हैं.

KKR vs RCB Opening Pair: क्विंटन डी कॉक और सुनील नरेन को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

कोलकाता नाइट राइ़डर्स (KKR) की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में साथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक और , सुनील नरेन को देखा जा सकता है. पिछले साल क्विंटन डी कॉक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए ओपनिंग करते हुए देखा गया था. उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने आईपीएल में एलएसजी के लिए कई बार शानदार पारियां खेली.

वहीं दूसरी ओर सुनील नरेन आईपीएल में केकेआर लिए बतौर सलामी बल्लेबाज (KKR vs RCB Opening Pair) खास पहचान बनाई है. उनका रोल टीम में रखा गया है कि वह पॉवर प्ले में टीम को ज्यादा से ज्यादा रन बटोर कर दें. पिछले साल उनके बल्ले से गकर रन निकले थे. सुनील नारायन ने बतौर ओपनर 180 की स्ट्राइक रेट से 488 रन बनाए हैं. ऐसे में कप्तान की पूरी कोशिश होगी कि उन्हें इस बार भी इस रोल में खुलकर खेलने का मौका दिया जाए.

दोनों टीमों की की संभावित प्लेइंग-XI कुछ इस प्रकार है

KKR की प्लेइंग-XI : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती.

इम्पैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, लवनिथ सिसोदिया.

RCB की प्लेइंग-XI : विराट कोहली, फिल साल्ट, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड/जैकब बेथेल, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: रसिख डार/सुयश शर्मा.

यह भी पढ़े: शार्दुल ठाकुर की रातों-रात चमकी किस्मत, IPL 2025 शुरू होने से 48 घंटे पहले मिला इस फ्रेंचाइजी से कॉन्ट्रैक्ट

Tagged:

Sunil Narine KKR VS RCB Virat Kohli Quinton de Kock Phil Salt IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.