VIDEO: TNPL में आया बुमराह-उमरान को फेल करने वाला गेंदबाज, 17 रन देकर झटके 5 विकेट, सिर्फ इटने रन पर ऑल आउट हुई पूरी टीम
Published - 21 Jun 2023, 10:55 AM | Updated - 10 Jun 2025, 03:12 PM

Table of Contents
20 जून को नेल्लाई रॉयल किंग्स के साथ हुए मैच में आइड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस के गेंदबाज पी भुवनेश्वरण (P. Bhuvneshwran) ने कातिलाना गेंदबाजी कर दर्शकों को अपना मुरीद बना लिया। विरोधी टीम के बल्लेबाजों पर वह काल बनकर टूटे। इसी बीच उन्होंने ऐतिहासिक स्पेल डाल टीम को जीत दिलाई। 17 रनों पर अकेले उन्होंने आधी टीम को वापिस पवेलियन भेज दिया। वहीं, उनकी इस गेंदबाजी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
P. Bhuvneshwran ने मचाई तबाही
नेल्लई रॉयल किंग्स और आईड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस के बीच तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2023 का 10वां मुकाबला खेला गया। जहां टॉस गंवाकर नेल्लई रॉयल किंग्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला। लेकिन मैच के दूसरे ओवर से ही पी भुवनेश्वरण (P. Bhuvneshwran) ने नेल्लाई रॉयल किंग्स की हारने की स्क्रिप्ट लिखना शुरू कर दी। उन्होंने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर श्री निरंजन का विकेट लिया।
Raise your hands for this TNPL's first 5-fer! Bhuvaneswaran writes himself into the record books! 👏 #TNPLonFanCode pic.twitter.com/ofGrB7tZYa
— FanCode (@FanCode) June 20, 2023
P. Bhuvneshwran ने की ऐतिहासिक गेंदबाजी
दूसरे ओवर से विकेट लेने के सिलसिले को पी भुवनेश्वरण (P. Bhuvneshwran) ने अंत तक चलाया। उन्होंने नेल्लाई रॉयल किंग्स की पारी की आखिरी गेंद पर भी विकेट लिया। उनकी इस गेंदबाजी के चलते टीम 18.2 ओवर ही खेल सकी। पी भुवनेश्वरण ने 17 रन खर्च करते हुए कुल पांच सफलताएं हासिल की। श्री निरंजन के अलावा उन्होंने अल सूर्यप्रकाश, अरुण कार्तिक, जी अजितेश और एस एस वारियर का विकेट लिया।
P. Bhuvneshwran बने प्लेयर ऑफ द मैच
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज पी भुवनेश्वरण (P. Bhuvneshwran) ने मुकाबले में महज 3.2 ओवर गेंदबाजी की। लेकिन इस दौरान वह पांच बल्लेबाजों पर काल बनकर टूटे। उनकी इस गेंदबाजी का नतीजा ये हुआ कि नेल्लाई रॉयल किंग्स 18.2 ओवर में 124 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। जवाब में आइड्रीम तिरुप्पुर तमिजंस ने 18.2 ओवर में 125 रन बना मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच चुकी है। जबकि नेल्लई रॉयल किंग्स दो जीत और एक शिकस्त के साथ चौथे नंबर पर मौजूद है।
Tagged:
Siechem Madurai Panthers