क्रिकेट जगत के 5 युवा खिलाड़ी जिन्हें बताया जा रहा अगली पीढ़ी का सुपरस्टार क्रिकेटर
Published - 12 Jul 2020, 02:37 PM

Table of Contents
क्रिकेट की दुनिया में हर पीढ़ी के अपने सुपरस्टार होते हैं. जैसे पहले कपिल देव, सुनील गावस्कर, इमरान खान और इयान बाथम का नाम आता है. फिर सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा, रिकी पोंटिंग और इंजमाम उल हक जैसे दिग्गज खिलाड़ी हुआ करते थे. ये अपने पीढ़ी के स्टार कहे जाते थे.
आज के समय में देखें तो विराट कोहली, रोहित शर्मा, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन जैसे हीरो नजर आते हैं. अब जब युवा क्रिकेटरों पर नजर डाले तो कुछ खिलाड़ियों के पास ऐसी प्रतिभा नजर आती है. जिसके कारण उन्हें अगली पीढ़ी का सुपरस्टार कहा जा सकता है.
आज हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारें में बताएँगे. जिनके प्रतिभा को देखकर कहा जाता है की ये खिलाड़ी अगले पीढ़ी के सुपरस्टार क्रिकेटर बन सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने अंडर-19 स्तर पर और देश के लिए शुरुआती करियर में बहुत प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. जो उनके लिए अहम साबित हो सकते हैं.
1. शुभमन गिल
भारतीय टीम के उभरते हुए सितारे शुभमन गिल का नाम इस लिस्ट में नजर आता है. गिल ने अंडर19 विश्व कप से ही खुद को साबित कर दिया था. जिसके बाद वो घरेलू क्रिकेट में बहुत अच्छा कर रहे हैं. उसके साथ ही इंडिया ए की टीम के लिए भी गिल ने बहुत अच्छा किया था.
शुभमन गिल ने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेला है. जिसमें उन्होंने 73.55 के औसत से 2133 रन बनाये हैं. जबकि लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 45.60 के औसत से 2280 रन बनाये हैं. गिल ने टी20 फ़ॉर्मेट में 33.78 के औसत से 777 रन बनाये हैं.
गिल को फ़िलहाल भारत की टेस्ट और एकदिवसीय टीम में जगह मिल गयी है. हालाँकि उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया है. लेकिन भविष्य में वो जरुर नियमित रूप से टीम का हिस्सा होंगे. जिस अंदाज में वो खेलते हैं. उसके कारण भविष्य का सुपरस्टार ही कहा जा रहा है.
2. हैदर अली
पाकिस्तान के उभरते हुए बल्लेबाज हैदर अली का नाम भी इस लिस्ट में नजर आता है. जिन्होंने अभी हाल में ही पाकिस्तान के लिए अंडर-19 विश्व कप खेला था. जिसके बाद उनका बल्ला पाकिस्तान सुपर लीग में भी जमकर चला था. जिसके कारण उन्हें भविष्य का सुपरस्टार कहा जा रहा है.
हैदर अली ने अब तक खेले 7 फर्स्ट क्लास मैच में 49.61 के औसत से 645 रन बनाये हैं. जिसमें उन्होंने 2 शतक और 3 अर्द्धशतक लगाये हैं. उसके अलावा 5 लिस्ट ए मैच में ही उन्होंने 43.60 के औसत से 218 रन बनाये हैं. जिसमें एक शतक भी शामिल है. हैदर अली अभी मात्र 19 वर्ष के हैं.
अली ने जो भी मौके मिले हैं. उसका फायदा भी जमकर उठाया है. जिसके कारण अब उन्हें पाकिस्तान की टीम में मौका मिलना भी शुरू हो गया है. जिस तरह से वो आसानी के साथ बड़ी पारियां खेलते हैं. उसके बाद उन्हें भविष्य का सुपरस्टार माना जा रहा है.
3. मार्नस लाबुशेन
ऑस्ट्रेलिया टीम के उभरते हुए क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन का नाम भी इस लिस्ट में नजर आ रहा है. इस खिलाड़ी ने एशेज के दौरान खुद को साबित करके दिखाया था. जिसके बाद से उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है. वो सफलता के राह में आगे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.
25 वर्षीय क्रिकेटर मार्नस लाबुशेन ने 14 टेस्ट मैचों में 63.43 के औसत के साथ 1459 रन बनाए हैं. इसमें 4 शतकीय पारी खेली है. अब तक खेले गए 7 मैचों में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली. इस फॉर्मेट में 50 के औसत से मार्नस ने 305 रन बनाए हैं.
मार्नस लाबुशेन ने भले ही टी20 फ़ॉर्मेट में बहुत ज्यादा नहीं खेला है. लेकिन उनमें वो प्रतिभा नजर आती है. भविष्य में मार्नस भी तीनो ही फ़ॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए बेहतर करते हुए नजर आ सकते हैं. जिसके कारण उन्हें भविष्य का सुपरस्टार कहा जा सकता है.
4. टॉम बंटन
इंग्लैंड के भविष्य के रूप में टॉम बंटन नजर आ रहे हैं. इस युवा सलामी बल्लेबाज ने बहुत ही कम मौको पर ही अच्छा करके सभी पर अपनी छाप छोड़ दी है. अब उन्हें इंग्लैंड की मुख्य टीम में खेलने का मौका मिलने लगा है. जबकि वो विश्व के सभी टी20 लीग में भी नजर आ रहे हैं.
टॉम बंटन ने अब तक 34 टी20 मैच में 30.45 के औसत से 944 रन बनाये हैं. जिसमें 7 अर्द्धशतक और 1 शतक शामिल है. उनका स्ट्राइक रेट 157.33 का रहा है. हालाँकि इंग्लैंड के लिए उन्होंने अभी तक मात्र 3 टी20 मैच और 3 ही एकदिवसीय मैच खेला है.
बंटन को अब जल्द ही इंग्लैंड टीम में नियमित रूप से खेलने का मौका मिलने लगेगा. उसके अलावा जल्द ही वो तीनो फ़ॉर्मेट में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. टॉम बंटन के बारें में फ़िलहाल विश्व के सभी दिग्गज बोल रहे हैं. जिसके कारण उनमें सुपरस्टार बनने की क्षमता नजर आती है.
5. पृथ्वी शॉ
एक और भारतीय युवा इस लिस्ट में शामिल है. जिसने खुद को साबित भी कुछ मौको पर किया है. उनके खेल की हर कोई तारीफ करता हुआ नजर आ रहा है. अपने पहले ही मैच से पृथ्वी शॉ ने एक अलग तरह की छाप छोड़ी है. जिसके कारण अब भारतीय टीम में उन्हें लगातार मौका मिल रहा है.
पृथ्वी शॉ ने भारतीय टीम के लिए 4 टेस्ट मैच में 55.83 के औसत से 335 रन बनाये हैं. जिसमें 2 अर्द्धशतक और एक शतक भी शामिल है. जबकि इसके साथ ही 3 एकदिवसीय मैच में उन्होंने 28 के औसत से 84 रन बनाये हैं. हालाँकि इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 102.43 का भी रहा था.
शॉ को अब जल्द ही टी20 फ़ॉर्मेट में भी मौका दिया जा सकता है. उनका आक्रामक अंदाज ही सभी को अपना फैन बना लेता है. छोटे कद के होने के बाद भी वो बाउंसर अच्छा खेलते हैं. उनकी प्रतिभा को देखकर सभी कह रहे हैं की वो भविष्य के सुपरस्टार हैं.
Tagged:
मार्नस लाबुशेन पृथ्वी शॉ शुभमन गिल