घरेलू क्रिकेट का शेर, IPL 2025 में आते ही ढेर, 1 मैच का हीरो बना 1 मौके को तरसने वाला

Published - 09 May 2025, 08:01 PM

IPL 2025 6

इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन (IPL 2025) भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य तनाव की वजह से स्थगित कर दिया गया है। टीमों और दर्शकों की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए रद्द किया है। अब तक आयोजित किए गए टूर्नामेंट के 57 मैचों में खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से सभी का मनोरंजन किया है। लेकिन इस बीच घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाला खिलाड़ी आईपीएल 2025 (IPL 2025) में बुरी तरह फ्लॉप हुआ है।

IPL 2025 में फ्लॉप हुआ ये खिलाड़ी

IPL 2025 Trophy

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव की वजह से बीसीसीआई ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) को एक हफ्ते के लिए रोक दिया है। शुक्रवार को हुई बैठक में टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया। बता दें कि टूर्नामेंट के 74 में से 57 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन से दर्शकों की दिलों में छाप छोड़ी। हालांकि, इस दौरान घरेलू क्रिकेट में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाने वाले करुण नायर बुरी तरह फ्लॉप हुए।

घरेलू क्रिकेट में मचाया था धमाल

आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले दाएं हाथ के बल्लेबाज करुण नायर घरेलू क्रिकेट में तूफ़ानी बल्लेबाजी करते नजर आए थे। विजय हज़ारे ट्रॉफी 2024-25 में विदर्भ की ओर से खेलते हुए उन्होंने कई शानदार पारियां खेली, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वह भारतीय टी20 लीग में भी इस लय में नजर आएंगे।

लेकिन उनके बैक टू बैक फ्लॉप प्रदर्शन ने सभी को निराश किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ 222 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 89 रन बनाकर उन्होंने हर किसी को हैरान कर दिया था। हालांकि, इसके बाद वह रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए और छह मैच में उनके बल्ले से महज 65 रन निकले।

अर्धशतक जड़ने के बाद हुए फ्लॉप

लगातार खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान अक्षर पटेल ने करुण नायर को पिछले मैच में बाहर कर दिया था। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपए की कीमत चुकाकर उन्हें अपने खेमे में शामिल किया था। डीसी के शुरुआती चार मैच में करुण नायर को बेंच गर्म करना पड़ा था। 33 वर्षीय बल्लेबाज के आईपीएल करियर की बात की जाए तो उन्होंने 83 मैच में 11 अर्धशतक की मदद से 1650 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 23.57 और स्ट्राइक रेट 131 का रहा।

यह भी पढ़ें: VIDEO: PSL मैच से पहले पाकिस्तान के लिए बुरी खबर, हमले में रावलपिंडी स्टेडियम हुआ तबाह, अब इस शहर में होंगे मैच

यह भी पढ़ें: नितीश राणा के बाद एक और खिलाड़ी चोटिल, रिप्लेसमेंट का हुआ ऐलान, 29 साल के इस खिलाड़ी की RR में हुई एंट्री

Tagged:

Delhi Capitals karun nair IPL 2025