Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के लिए पिछला सीजन किसी बुरे सपने सेकम नहीं था. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी आईपीएल 2023 में एमआई को बुरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. पांच बार की चैंपियन विजेता टीम की हालात पांड्या की कप्तानी में बद से बदत्तर हो गई और मुंबई अंक तालिंत में 10 मैच हारकर सबसे निचले पायदान पर रही. ऐसे में IPL 2025 से बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को कप्तानी से हटाकर इस प्लेयर को कमान सौंप सकती है.
आईपीएल 2025 में Hardik Pandya की जा सकती है कप्तानी
आईपीएल में रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाना मुंबई इंडियंस का फैसला गलत साबित हुआ. उन्होंने 5 बार टीम को चैंपियन बनाने वाले रोहित शर्मा को हटाकर साल 2024 में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को नए कप्तान के रूप में चुना. माना जा रहा था कि गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने पांड्या मुंबई के लिए भी कुछ बड़ा कर सकते हैं.
लेकिन, पांड्या ने बड़ा तो कुछ नहीं किया बल्कि टीम अंक तालिका में सबसे फिड्डी साबित कर दिया. पांड्या 14 मैचों में 4 मैच ही जीत सके और 10 मुकाबलों में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. सूत्रों की मीने तो नीता अबांनी और आकाश अंबानीउनके इन आंकड़ों से खुश नहीं है. जिसकी वजह से IPL 2025 में हार्दिक को कप्तानी से हटाया जा सकता है.
नीता अंबानी इस प्लेयर को सौंप सकती है बड़ी जिम्मेदारी
IPL 2025 के लिए साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. जिसके लिए BCCI ने रिटेंशन लिस्ट जारी कर दी है. सभी आईपीएल टीमें अधिकतम 5 प्लेयर ही रिटेंन कर सकती है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम में बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है. पांड्या को कप्तानी से हटाए जाने की खबरे है. जबकि सूर्यकुमार यादव को रिटेन किया जा सकता है.
अगर यह संयोग देखने को मिलता है तो नीता अंबानी सूर्यकुमार यादव को नए कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है. सूर्या सफेद बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया का नेतृत्व कर रहे हैं. पिछले महीने भारत ने यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया था. अब सूर्या बांग्लादेश के खिलाफ भी कुछ ऐसा कर सकते हैं.
यह भी पढ़े: रातों-रात इस खूंखार बल्लेबाज की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर ने IND vs BAN टी20 सीरीज में कराई सरप्राइज एंट्री
यह भी पढ़े: Asia Cup 2025 के नए शेड्यूल का हुआ ऐलान, 35 साल बाद इस देश को सौंपी गई मेजबानी