IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलेंगे या नहीं? अब खुद Suryakumar Yadav ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया चौंकाने वाला जवाब

Published - 06 Oct 2024, 05:28 AM

Suryakumar Yadav himself answered in the press conference whether he will play for Mumbai Indians in...

Suryakumar Yadav: ग्वालियर में रविवार को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) की टीमें पहले टी20 मैच में आमने-सामने होगी. भारत की ओर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) कप्तान होंगे. जबकि बांग्लादेश टीम कमान नजमुल हुसैन शांतों के हाथों में होगी. दोनों कप्तानों के बीच क्रिकेट प्रेमियों को मजेदार सीरीज देखने को मिल सकती है. इस मैच से पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

जिसमें उन्होंने पत्रकारों के सवालों का डटकर सामना किया. लेकिन, जर्नलिस्ट ने IPL 2025 से जुड़ा सवाल किया, जिसमें यादव से पूछा गया कि आपका आईपीएल के अगले सीजन में कप्तानी करने को लेकर क्या विचार है. जिस पर सूर्या का जवाब हैरान कर देने वाला था. आइए जानते भारतीय कप्तान ने क्या कहा?

Suryakumar Yadav ने IPL 2025 को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरूआत अप्रैल में होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल आईपीएल शुरू होने में कुछ महीनों का समय बाकी है. लेकिन, रिटेंशन लिस्ट से पहले काफी उठा पटक जारी है. रिपोर्टस की माने तो मुंबई इंडियंस अपने स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को रिलीज कर सकती है.

अगर ऐसा होता तो उन्हें आईपीएल टीमें मोटी रकम देकर खरीदना चाहेंगी. वहीं भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेले जाने वाले पहले टी20 मैच से पहले सूर्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया. उस दौरान उनसे पूछा गया कि ''क्या आपके पास आईपीएल 2025 में कप्तानी करने को लेकर कोई प्लान है''. उस सूर्या मुस्कुराते हुए जवाब दिया, ''ये तो गुगली डाल दी आपने देखते हैं आगे, बाकी आपको को तो पता ही लग जाएगा.''

क्या मुंबई के कप्तानी संभालेंगे सूर्या?

फ्रेंचाइजी ने पिछले साल रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को नया कप्तान नियुक्त किया था. जिसके बाद मुंबई इंडियंस की टीम से बागावत के सुर देखने मिले थे. जिसका बुरा असर टीम के खेल पर भी हुआ. पांड्या की कप्तानी में एमआई को 14 में से 10 मैचों में बुरी तरह से हार मिली. जबकि 4 मैचों में जीत नसीब हुई.

इस खराब प्रदर्शन चलते मुंबई की टीम अंक तालिका में 10वें पायदान पर रही. सूत्रों की माने तो नीता अंबानी हार्दिक पांड्या को कप्तानी से हटाकर सूर्यकुमार को नया कप्तान बना सकती है. सूर्या इन टीम इंडिया के लिए टी20 में कैप्टेंसी कर रहे हैं. जिसका फायदा उन्हें आईपीएल में मिल सकता है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स ने ही ढूंढ निकाला R Ashwin का रिप्लेसमेंट, 1 ही पारी में 8 विकेट और शतक जड़ने का रखता है दम

Tagged:

Mumbai Indians Suryakumar Yadav IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.