राजस्थान ने ही ढूंढ निकाला R Ashwin का रिप्लेसमेंट
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के शुरु होने में अभी कुछ महीनों का समय बचा है. लेकिन, उससे पहले इस साल दिसंबर में मेगा ऑक्शन होना है. जहां टीमें बड़ी खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है. वहीं दूसरी ओर मीडिया में आर अश्विन (R Ashwin) को रिलीज किए जाने की खबरे हैं.
राजस्थान रॉयल्स उनका रिप्लेसमेंट खोल निकाला है. रिपोर्ट्स की माने तो तनुश कोटियन, अश्विन का बैकअप विकल्प तैयार हो रहे हैं, वह सिर्फ 25 साल के है, बल्ले और गेंद से लगातार अच्छा प्रदर्शन करने की क्षमता रखते हैं ऐसे में RR इस युवा खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में खरीदने का मन बना सकती है.
TANUSH KOTIAN - The backup option of Ashwin is getting ready, he is just 25 years old, has been consistent with bat & ball 👌
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 5, 2024
- It's high time to give regular game time in India A games. pic.twitter.com/ei3dxH0AAR
ईरानी कप और दलीप ट्रॉफी में किया प्रभावित
तनुश कोटियन (Tanush Kotian) घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर खेलते हैं. इस युवा खिलाड़ी ने ईरानी कप में मुंबई को 27 साल बाद चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई, तनुश कोटिय ने रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ 64 और 114 रन की धमाकेदार पारी खेली.
जबकि बॉलिंग में 3 विकेट अपने नाम किए. दलीप ट्रॉफी में इंडिया ए का हिस्सा थे. वहां भी तनुश ने बल्ले और बेस्ट से अपना बेस्ट दिया. इस दौरान बल्लेबाज से ज्या मौका नहीं मिला तो गेंदबाजी में 10 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.
यह भी पढ़े: कप्तानी के घमंड में अपने इशारों पर खिलाड़ियों को नचाने वाले इस क्रिकेटर का बुरा हो गया है हाल, अब खुद Ajit Agarkar की बन गया है कठपुतली