Ajit Agarkar: भारत और बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने युवा टीम को चुना है. जिसमें आईपीएल में शानदार परफॉर्म करने वाले खिलाड़ियों को चांस दिया गया है. वहीं टी20 विश्व कप 2024 में भारत को चैंपिययन बनाने वाले स्टार प्लेयर्स की भी वापसी हुई है. लेकिन, कभी ये खिलाड़ी अपनी कप्तानी में इन प्लेयर्स को तवज्जो नहीं देता था. लेकिन, हालात ऐसे बदले की अब ये खिलाड़ी जूनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने पर मजबूर हो गया है. आइए जानते हैं इस सीनियर प्लेयर के बारे में...
Ajit Agarkar ने इस प्लेयर को अर्श से फर्श पर ला दिया
क्रिकेट को अनिश्चितताओंका खेल यूं ही नहीं कहा जाता है. जहां खिलाड़ी जितनी तेजी से बुंदियों को छुता है. उतनी तेजी से खिलाड़ी अर्श से फर्श पर आ जाता है. एक समय था जब टीम इंडिया के स्टार हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के सितारे चमक रहे थे. लेकिन, आज उनके टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल करने के बारे में सोचना पड़ता है.
अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने पांड्या से टी20 प्रारूप की कप्तानी छिन सूर्यकुमार यादव को सौंप दी है. हार्दिक अब सूर्य की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे, एक समय ऐसा था कि यादव को उनकी कप्तानी में मैच का हिस्सा बनते थे.
कभी हार्दिक पांड्या का टीम इंडिया में चलता था सिक्का
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया का बड़ा चेहरा है. इस बात में कोई दोहराय नहीं है. उन्होंने अपनी बैटिंग और बॉलिंग से भारत को काफी मैच जीताए हैं. भारत को पांड्या के जैसा घातक ऑल राउडर मिलना थोड़ा मुश्लिल है. लेकिन, अक्षर पटेल तेजी से फैंस का दिल जीत रहे हैं. वह भविष्य में उनकी जगह ले सकते हैं. लेकिन, एक समय था जब पाड्या टी20 में टीम इंडिया के लिए कप्तानी कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने 19 मैचों में भारत को लीड किया. वहीं उनकी कप्तानी में सूर्य-अर्शदीप जैसे बड़े खिलाड़ी खेले. लेकिन, अब हार्दिक खुद इन प्लेयर्स के साथ बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. वहीं अनचाही इंजरी की वजह से अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) भविष्य में पांड्याको कई बड़ी जिम्मेदारी देने से बचना चाहेंगे.