रातों-रात इस खूंखार बल्लेबाज की चमकी किस्मत, गौतम गंभीर ने IND vs BAN टी20 सीरीज में कराई सरप्राइज एंट्री

Published - 06 Oct 2024, 07:47 AM

tilak varma, shivam dube, team india,  ind vs ban
गौतम गंभीर ने IND vs BAN टी20 सीरीज में कराई सरप्राइज एंट्री

IND vs BAN: गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत की टीम दूसरी टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है। अब उनका सामना बांग्लादेश से 3 मैचों की टी20 सीरीज में होने वाला है। लेकिन उससे पहले एक खिलाड़ी की किस्मत रातों-रात चमक गई है। इस खूंखार बल्लेबाज की टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने अचानक टीम इंडिया में सरप्राइज एंट्री कराकर सबको हैरान कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच से 24 घंटे पहले इस खिलाड़ी पर सेलेक्टर्स मेहरबान हो गए। कौन है यह खिलाड़ी, आइए पहले आपको बताते हैं?

IND vs BAN मैच से पहले इस खिलाड़ी की हुई सरप्राइज एंट्री

भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से ग्वालियर में शुरू होगी। लेकिन मैच से एक दिन पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा। टीम के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे सीरीज से बाहर हो गए हैं। शिवम दुबे पीठ की चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की सीनियर चयन समिति ने शिवम का रिप्लेसमेंट के रूप तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है। मैच के दिन रविवार सुबह तिलक वर्मा ग्वालियर में भारतीय टीम से जुड़ेंगे।

शिवम दुबे के चोटिल होने के बाद तिलक वर्मा की एंट्री

हालांकि, बीसीसीआई ने यह नहीं बताया कि शिवम दुबे को चोट कब और कैसे लगी। साथ ही इस बात की भी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है कि यह कितना गंभीर मामला है? अभी तक वह भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) मैच से पहले ग्वालियर में टीम इंडिया के साथ मौजूद थे और प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे थे।

नियमों के मुताबिक शिवम दुबे बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा बनकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी में मेडिकल टीम की देखरेख में अपनी फिटनेस पर काम करेंगे। बताते चले कि यह हरफनमौला प्लेयर श्रीलंका दौरे पर भी टीम इंडिया का हिस्सा था, लेकिन वह वहां कुछ खास नहीं कर सके। इसके बावजूद उन्हें टीम में जगह मिली। लेकिन अब चोट ने उनकी मुसीबत बढ़ा दी है।

तिलक वर्मा जनवरी में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

इसके अलावा तिलक वर्मा की बात करे तो जनवरी 2024 के बाद युवा खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी हुई है। उन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच 11 जनवरी 2024 को अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था। इसके बाद उन्हें टी20 टीम से बाहर कर दिया गया।

तिलक वर्मा को 2024 टी20 विश्व कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था और उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ भी मोका नहीं मिला था। लेकिन अब उनकी (IND vs BAN )वापसी हो गई। मुंबई इंडियंस के इस प्लेयर ने भारत के लिए 16 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 33.60 की औसत और 139.41 की स्ट्राइक रेट से 336 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक भी शामिल हैं।

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का अपडेट

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर) , अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, तिलक वर्मा।

ये भी पढ़ें : IPL 2022: Tilak Varma में आत्मविश्वास भरने की वजह हैं रोहित शर्मा, खुद युवा क्रिकेटर ने किया खुलासा

Tagged:

team india Shivam Dube IND vs BAN Tilak Varma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.