IND vs NZ: श्रीलंका से टेस्ट सीरीज में मिली करारी शिकस्त के बाज न्यूजीलैंड को इस महीने भारत का दौरा करना है. जहां दोनों टीमों (IND vs NZ) के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर को होगा. उससे पहले टीम इंडिया के खेमे से गुड न्यूज सामने आ रही है. टीम इंडिया का स्टार तेज गेंदबाज लंबे समय के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ कमबैक कर सकता है.
IND vs NZ टेस्ट सीरीज से पहले आई गुड न्यूज
रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई. टीम इंडिया ने इस सीरीज में बांग्लादेश का 2-0 से सूफड़ा साफ कर दिया. अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में न्यूजीलैंड से आमना-सामना होगा.
उससे पहले बड़ी जानकारी सामने आ रही है कि लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पूरी तरह सेफिट हो चुके हैं. इस सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है.
न्यूजीलैंड के विरुद्ध भारत का घातक तेज गेंदबाज करेगा कमबैक
टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) भारतीय टीम में कमबैक करनेके लिए नेशनल क्रिकेट अकेडमी में कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उनकी फिनेटस को लेकर बबीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने हेल्थ अपडेट देते TOI को बताया.
"मोहम्मद शमी का रिहैब पूरी तरह से सही दिशा में चल रहा है. न्यूजीलैंड टेस्ट को एक यथार्थवादी लक्ष्य के रूप में रखा जा रहा है. वह बीसीसीआई विशेषज्ञों की निगरानी में हैं और बहुत अच्छी प्रगति कर रहे हैं.''
A Senior BCCI official "Mohammad Shami’s rehab is very much on track. New Zealand Tests are being kept as a realistic target.He is under the watchful eyes of BCCI specialists and is making very good progress."(TOI)pic.twitter.com/6UtzDqJyTY
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) October 2, 2024
बुमराह, सिराज और शमी की तिगड़ी कीवी बल्लेबाजों पर पड़ेगी भारी
मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के टीम इंडिया में वापसी करने के बाद तेज गेंदबाजी यूनिट में चार चांद लग जाएंगे. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज पहले से अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. रोहित शर्मा को तीसरे पेसर के रूप में बॉलिंग ऑल राउंडर को खिलाना पड रहा था.
ऐसे में शमी की हेल्थ अपडेट आने के बाद उन्होंने राहत की सांस जरूर ली होगी. क्योंकि, उन्हें शमी के रूप में प्रोपस तीसरा गेंदबाज मिल जाएगा. ऐसे में बुमराह, सिराज और शमी की तिगड़ी मेहमान टीम के बल्लेबाजों पर भारी पड़ सकती है.
यह भी पढ़े: IND vs BAN टेस्ट सीरीज से बाहर होने पर इस खूंखार गेंदबाज ने निकाला गुस्सा, ईरानी कप में खोला पंजा