भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) टेस्ट सीरीज पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। इसके बाद अब 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरूआत होने जा रही है। लेकिन एक ऐसा गेंदबाज है जिसे अच्छे प्रदर्शन के बाद भी अचानक टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
लेकिन हार ना मानते हुए उस खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट ईरानी कप में बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया है। ईरानी तप के मैच में पंजा खोलते हुए इस गेंदबाज ने एक बार फिर से टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा दिया है। आइए जानते हैं इस खिलाड़ी के बारे में…
यह भी पढ़िए- Rohit Sharma के बाद ये खिलाड़ी होगा वनडे का कप्तान, कोच गौतम गंभीर ने अचानक कर लिया बड़ा फैसला!
IND vs BAN सारीज से बाहर
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भारत बनाम बांग्लादेश सीरीज (IND vs BAN) से अचानक भारतीय टीम से बाहर का रास्ता दिया गया। तेज गेंदबाज के तौर पर टीम इंडिया के लिए टीनों फॉर्मेट खेलने वाले मुकेश कुमार ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद भी अपना प्रदर्शन जारी रखा है। ईरानी कप में रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से खेलते हुए मुकेश ने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए हैं। इससे पहले हुए घरेलू टूर्नामेंट दिलीप ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था।
घरेलू टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज (IND vs BAN) में टीम इंडिया से बाहर होने के बाद मुकेश कुमार अपनी काबिलियत पेश करते हुए लगातार शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में खेली गई दिलीप ट्रॉफी में इंडिया बी की तरफ से खेलते हुए मुकेश कुमार ने तीन मैच खेले और तीनों ही मैचों में 5-5 विकेट अपेन नाम किए। इसके बाद अब ईरानी कप में भी मुंबई के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने पहली पारी में ही पंजा खोल दिया है।
IND vs BAN सारीज में क्यों नहीं मिला मौका?
भारत बनाम बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीट टेस्ट सीरीज हो चुकी है और टी20 सीरीज 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। लेकिन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी सेलेक्टर्स भाव देने को तैयार नहीं हैं। आपको बता दें मुकेश कुमार ने टीम इंडिया की तरफ से अपना आखिरी जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज में खेला था। हरारे में खेले गए इस मैच में उन्होंने 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। इसी के साथ भारत के लिए उन्होंने अब तक 17 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 20 विकेट हैं।
यह भी पढ़िए- SRH इन 3 खिलाड़ियों को कर सकत है रीटेन, एक नहीं सभी करते हैं खतरनाक बल्लेबाजी