बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से कटा इस धुरंधर का पत्ता, रोहित शर्मा को खलेगी कमी

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के आगाज में अभी लंबा वक्त बाकी है। लेकिन उससे पहले एक बुरी खबर सामने आई है, जिसने रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ा दी है।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Border Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले टीम को तगड़ा झटका, 26 की उम्र में इस खूंखार बल्लेबाज ने लिया संन्यास

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के शुरू होने में एक महीने से भी ज्यादा का समय बचा है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच IND vs AUS टेस्ट सीरीज का आगाज होगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह श्रृंखला काफी अहम है। इस सीरीज के बाद ही यह तय हो पाएगा कि आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी दो टीमें खेलेंगी? लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। चोटिल होने की वजह से खूंखार खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया (Border Gavaskar Trophy 2024-25) के खिलाफ खेलना मुश्किल लग रहा है।

Border Gavaskar Trophy का हिस्सा नहीं होगा ये खूंखार खिलाड़ी!

आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट पाने के लिए भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्रमश: तीन और दो टेस्ट मैच जीतने की जरूरत है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की शुरुआत 26 नवंबर से होगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया दौरा करने वाले हैं।

कंगारू टीम को उनके घर पर चुनौती देना रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। लेकिन इससे पहले भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। जहां ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जल्द ही टीम में वापसी कर लेंगे वहीं अब उनको लेकर एक बड़ा अपडेट मिला है।

चोट से अभी तक नहीं उबर पाए मोहम्मद शमी

दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिहैब के दौरान घुटने में सूजन आ गई है। बेंगलुरू में स्थित NCA में वह टखने की चोट से उबर रहे थे। लेकिन अब खबर है कि उन्हें रिकवर होने में छह से आठ सप्‍ताह का समय लग सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने टीओआई को बताया,

''शमी ने गेंदबाजी शुरू कर दी थी और वह लय में दिख रहे थे। वह जल्‍द ही प्रतिस्‍पर्धी क्रिकेट में वापसी की राह पर दिख रहे थे। मगर हाल ही में उन्‍हें घुटने में चोट लग गई। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट पर निगरानी रखे हुए है और उन्‍हें ठीक होने में कुछ समय लग सकता है।''

यह भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स इस वजह से कर सकती है मिचेल स्टार्क को रिलीज

यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस से उठा रोहित शर्मा का दाना-पानी, रिटेंशन के नियम घोषित होते ही इस टीम से खेलने का किया फैसला

Rohit Sharma Mohammed Shami ind vs aus Border-Gavaskar trophy Border Gavaskar Trophy 2024-2025