इस देश को मिली Asia Cup 2025 की मेजबानी
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की मेजबानी को लेकर क्रिकबज की एक रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि साल 2025 में एशिया कप पुरुषों के एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का 17वां संस्करण होगा. यह अक्टूबर 2025 में भारत में आयोजित किया जा सकता है, जिसमें सभी मैच T20I प्रारूप में खेले जाएंगे.
India will host next year's Asia Cup which will be played in the T20 format. (Cricbuzz). pic.twitter.com/J6VdI5fdwT
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 6, 2024
35 सालों के बाद भारत करेगा एशिया कप होस्ट
एशिया कप का इतिहास काफी पुराना है. इस टूर्नामेंट की शुरूआत साल 1984 में हुई थी. पहले सीजन में भारत ने श्रीलंका को हराकर खिताब अपने नाम किया था. इस टूर्नामेंट के अधिकांश आयोजन श्रीलंका और बांग्लादेश में आयोजित किए गए हैं. भारत ने भी साल 1990-91 में पहला बार मेहजबानी की थी. तब से लेकर अब तक BCCI ने एशिया कप को होस्ट नहीं दिया. लेकिन 3 दशक के लंबे अर्से के बाद एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) का आयोदन दूसरी बार भारत में होने जा रहा है.
क्रिकेट एशिया कप के आगामी संस्करण, मेज़बान देश और प्रारूप
- 2025 - भारत (T20 प्रारूप)
- 2027 - बांग्लादेश (ODI प्रारूप)
- 2029 - पाकिस्तान (T20 प्रारूप)
- 2031 - श्रीलंका (ODI प्रारूप)
हयह भी पढ़े: हर्षित राणा या मयंक यादव? बांग्लादेश के खिलाफ किसे मिलेगा पहले टी20 में डेब्यू, Suryakumar Yadav ने किया खुलासा
यह भी पढ़े: Team India का कप्तान जल्द करने जा रहा है संन्यास का ऐलान, 21 अक्टूबर को खेलेगा अपना आखिरी मैच
यह भी पढ़े: Mohammed Shami की हुई टीम इंडिया में वापसी, इस मैच से करेंगे कमबैक