हर्षित राणा या मयंक यादव? बांग्लादेश के खिलाफ किसे मिलेगा पहले टी20 में डेब्यू, Suryakumar Yadav ने किया खुलासा

Published - 06 Oct 2024, 06:05 AM

Harshit Rana or Mayank Yadav Who will get the first T20 debut against Bangladesh Suryakumar Yadav re...

Suryakumar Yadav: भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा। यह ग्वालियर स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाएगा। इस मैच में टीम इंडिया के लिए एक लीथल शानदार और प्रतिभाशाली गेंदबाज डेब्यू करने जा रहा है।अपने पहले ही मैच में यह गेंदबाज अपनी रफ्तार से सबको हैरान करने वाला है। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच 5 अक्टूबर को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए खुलासा किया कि वो हर्षित राणा और मयंक यादव में से किसे डेब्यू देने के लिए तैयार हैं?

Suryakumar Yadav ने डेब्यू करने वाले खिलाड़ी के नाम का किया खुलासा

दरअसल, भारत और बांग्लादेश के बीच पहले मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने मीडिया को संबोधित किया। सूर्या ने पुष्टि की कि संजू सैमसन और अभिषेक शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

क्योंकि गिल और यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में आराम पर हैं। ऐसे में संजू और अभिषेक पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। भारतीय कप्तान से जब मयंक यादव के डेब्यू के बारे में पूछा गया तो उन्होंने मयंक के डेब्यू के संकेत दिए।

"मयंक में मैच का रुख बदलने की क्षमता है" सूर्या

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा- "यह सीरीज युवाओं के लिए अच्छा मौका है। मयंक में मैच का रुख बदलने की क्षमता है। मैंने अभी तक नेट सेशन में उनका सामना नहीं किया है। मैंने उनकी क्षमता और उनके द्वारा डाले जा सकने वाले प्रभाव को देखा है। हम सिर्फ टीम पर चर्चा कर रहे थे।

अगर आपने मुझसे 10 मिनट बाद पूछा होता तो मैं आपको बता देता कि वह खेलेंगे या नहीं। लेकिन उनके पास निश्चित रूप से वह अतिरिक्त गति है। उन्हें सही तरीके से संभालने की जरूरत है। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों ही सर्किट में काफी क्रिकेट चल रहा है।"

मयंक यादव के पास है स्पीड का खजाना

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बयान से साफ है कि मयंक यादव टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं। गौरतलब है कि मयंक ऐसे तेज गेंदबाज हैं जो लगातार 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं। आईपीएल में उनकी स्पीड 157 किलोमीटर प्रति घंटे दर्ज की गई थी। आपको बता दें कि मयंक के पास स्पीड के साथ-साथ सटीक लाइन लेंथ का भी गुण है। स्पीड से गेंदबाजी करने के साथ-साथ वह सटीक लाइन लेंथ पर भी गेंदबाजी करते हैं।

ये भी पढ़ें : IND vs BAN: ग्वालियर मैच में कौन होगा अभिषेक शर्मा का ओपनिंग जोड़ीदार, कप्तान Suryakumar Yadav ने किया खुलासा

Tagged:

team india IND vs BAN Suryakumar Yadav Mayank Yadav
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.