IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलफ टेस्ट सीरीज पर 2-0 से कब्जा करने के बाद अब टीम इंडिया की निगाहें टी20 सीरीज पर है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में पूरी टीम एक बार फिर से बांग्लादेश को धूल चटाने को तैयार नजर आ रही है।
इस टी20 सीरीज का पहला मैच ग्वालियर में खेला जाएगा और हर किसी की निगाहें युवा भारतीय टीम पर होगी। मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया है कि पहले मैच में कौन सा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरेगा। आइए जानते हैं उन्होंने क्या बताया है।
Suryakumar Yadav ने किया ओपनिंग जोड़ी का खुलासा
बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में शाम 7 बजे से शुरू होगा। इससे एक दिन पहले टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने इस मैच में टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी को लेकर खुलासा किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कर दिया है कि पहले मैच में अभिषेक शर्मा के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ओपनिंग करने के लिए उतरेंगे।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले Suryakumar Yadav?
टी20 सीरीज के पहले मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने कहा,
“पिच अच्छी लग रही है। हमने अभ्यास विकेट पर बल्लेबाजी की है, कल के लिए चुनी गई पिच की तुलना में इसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं होगा। हम कल देखेंगे। संजू इस सीरीज में ओपनिंग करेंगे। अगर सभी बल्लेबाज एक या दो ओवर गेंदबाजी कर सकते हैं, तो यह टीम के लिए अच्छा है। इस टीम में अधिकांश बल्लेबाज गेंदबाजी कर सकते हैं। हमने श्रीलंका में भी ऐसा देखा है। अगर आपके पास कौशल है तो क्यों न उसका उपयोग किया जाए”।
टी20 में भी बांग्लादेश का होगा क्लीन स्वीप
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में टीम इंडिया एक बार फिर से बांग्लादेश का टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी। इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज में भी बांग्लादेश का क्लीन स्वीप किया है। भारतीय टीम ने जिस तरह से दूसरे टेस्ट मैच में प्रदर्शन कर के जीत हासिल की थी वो बहुत शानदार था। सीनियर खिलाड़ियों की राह पर चलते हुए युवा भारतीय खिलाड़ी भी इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ने को देख रहे होंगे।
यह भी पढ़िए- Mohammed Shami की हुई टीम इंडिया में वापसी, इस मैच से करेंगे कमबैक