Team India का सबसे 'लकी' बल्लेबाज है ये खिलाड़ी, करियर बर्बाद होने के कगार पर सेलेक्टर्स मौका देने को हो जाते हैं मजबूर

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है। इसके बाद अब 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरूआत हो रही है। 3 मैचों की इस सीरीज में भारतीय...

author-image
CAH Cricket
New Update
Team India

टीम इंडिया (Team India) ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-0 से जीत हासिल की है। इसके बाद अब 6 अक्टूबर से टी20 सीरीज की शुरूआत हो रही है। 3 मैचों की इस सीरीज में भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है। 

लेकिन इस टीम (Team India) में एक ऐसे खिलाड़ी का चयन हुआ है जिसका करियर लगभग खत्म होने की कगार पर ही था। लेकिन कोच गौतम गंभीर ने एक बार फिर से टीम इंडिया (Team India) में शामिल कर के इस खिलाड़ी के करियर को जीवनदान दे दिया है। ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है, इससे पहले भी इस खिलाड़ी के साथ ऐसा ही होता आया है। 

यह भी पढ़िए- "बस हो गया यार", फैंस ने बोला आपको मिस कर रहे हैं, Rohit Sharma का जवाब हो गया वायरल, देखें VIDEO

Team India में संजू सैमसन को मौका 

भारत (Team India) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ एक बार फिर से टीम इंडिया में जगह दी गई है। हालांकि आपको बता दें संजू सैमसन टी20 विश्व कप विजोता टीम का हिस्सा भी थे। लेकिन उनको प्लेइंग XI में खेलने का मौका नहीं मिल पाया था। लेकिन इस बार होने वाली टी20 सीरीज में टीम मैनेजमेंट उनको प्लेइंग XI में मौका दे सकता है। माना जा रहा है कि संजू सामसन बांग्लादेश सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। 

उतार चढ़ाव भरा रहा संजू सैमसन का करियर

टीम इंडिया (Team India) में अगर संजू सैमसन के करियर की बात करें तो वो काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है। पहले प्रदर्शन करने के बाद भी उनको टीम इंडिया (Team India) में कई बार जगह नहीं मिल पाती थी लेकिन जब उनको टीम इंडिया में जगह मिली तो कई बार वो प्रदर्शन करने में नाकाम नजर आए। इसके चलते टीम इंडिया से अंदर बाहर होने का सिलसिला लगातार जारी रहा।

लेकिन गौतम गंभीर ने उनके करियर को एक बार फिर जीवनदान देने का प्रयास किया है और उन्हें सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर बांग्लादेश के खिलाफ उतारने का फैसला हुआ है। अगर इस सीरीज में उनका प्रदर्शन अच्छा रहता है तो आगे आने वाले समय में उनकी जगह टीम में बनी रहेगी लेकिन अगर वो इस मौके को भुना नहीं पाते हैं तो उनका पत्ता भी साफ हो सकता है। 

बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए तैयार Team India

बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) जोरदार तरीके से तैयारी करती हुई नजर आ रही है। अभ्यास सत्र में सभी गेंदबाजों ने मोर्ने मोर्केल के साथ जमकर पसीना बहाया। इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में शामिल किया गया है। मयंक यादव और हर्षित राणा जैसे गेंदबाजों का इस सीरीज में डेब्यू होना तय माना जा रहा है। टीम इंडिया टेस्ट सीरीज की तरह ही टी20 में भी क्लीन स्वीप करना चाहेगी। 

यह भी पढ़िए- IPL 2025 मेगा ऑक्शन में एक फूटी कौड़ी में भी नहीं बिकेगा ये खिलाड़ी, रिटायरमेंट लेने को हो जाएगा मजबूर

 

team india Sanju Samson IND vs BAN