"बस हो गया यार", फैंस ने बोला आपको मिस कर रहे हैं, Rohit Sharma का जवाब हो गया वायरल, देखें VIDEO

Published - 05 Oct 2024, 10:52 AM

Rohit Sharma

भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में हाल ही में टी20 विश्व कप 2024 जीता है। साल 2023 में वन-डे विश्व कप के फाइनल में मिली हार के बाद टी20 विश्व कप 2024 में मिली जीत ने भारतीय टीम और फैंस के जख्मों पर मरहम लगाने का काम किया है।

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान कर दिया था। अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक फैन ने उनसे टी20 क्रिकेट में उन्हें मिस करने की बात कही। इसके जवाब में उन्होंने जो कहा वो वायरल हो चुका है।

यह भी पढ़िए- Rajasthan Royals में संजू सैमसन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेंगे 18 करोड़, इन 3 चैंपियन को रिटेन करेगी फ्रेंचाईजी

Rohit Sharma का वीडियो वायरल

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा यह वीडियो एयरपोर्ट का है जिसमें रोहित शर्मा से एक फैन कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि “बहुत मिस कर रहे हैं आपको टी20 में” इसके जवाब में रोहित का जवाब चौंकाने वाला था। उन्होंने कहा "बस हो गया यार"। उनके इस जवाब से लगता है कि रोहित शर्मा अब उस समय को याद नहीं करना चाहते हैं। क्योंकि ये बात हम सभी जानते हैं कि टी20 क्रिकेट ही उनका सबसे पसंदीदा फॉर्मेट रहा है।

टी20 विश्व कप जीत किया रिटायरमेंट का ऐलान

टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद भारत के तीन बड़े खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट से संन्यास ऐलान कर दिया था। सबसे पहले स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने रिटायरमेंट का घोषणा की, उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ये ऐलान किया। इसके बाद अगले दिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। रिटायरमेंट लेते हुए रोहित शर्मा ने कहा भी था कि टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का सबसे समय यही हो सकता है।

आईपीएल में खेलेते दिखेंगे Rohit Sharma

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान तो कर दिया है लेकिन उनके फैंस उन्हें वन-डे और टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए देख सकते हैं। इसके अलावा टी20 क्रिकेट की बात करें तो वो आईपीएल में भी खेलते हुए नजर आएंगे। रोहित शर्मा ने भारत के लिए 159 टी20 मुकाबले खेले हैं। 151 पारियों में उन्होंने 32.05 की औसत और 140 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 4231 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़िए- Rajasthan Royals में संजू सैमसन नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिलेंगे 18 करोड़, इन 3 चैंपियन को रिटेन करेगी फ्रेंचाईजी

Tagged:

team india T20 WC 2024 Rohit Sharma
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.