आईपीएल में गेंदबाजी करना गेंदबाजों के लिए हमेशा से मुश्किल टास्क रहा है. यहां बल्लेबाज पहले ही मूड बनाकर आता है कि चलते ही बल्ला चलाना शुरू कर देना है. क्रिकेट के इस प्रारूप में बल्लेबाजों के पास सिर्फ एक काम होता है, वो है गेंदबाजों की सुताई करना. गेंद चाहे जैसी भी हो उसे सीमा रेखा के पार पहुंचाना ही बल्लेबाज का मेन मकसद होता है. 20 ओवर की इनिंग में दुनियाभर के बैट्समैन रन बटोरने के लिए पूरी ताकत लगा देते हैं. ऐसी ताबड़तोड़ बैटिंग से अच्छे खासे बॉलर की भी इकोनॉमी खराब हो जाती है. आज हम आपको बता रहे हैं आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले ऐसे ही बॉलर्स के बारे में.
आईपीएल के चौथे सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सिद्धार्थ त्रिवेदी के नाम खराब रिकॉर्ड दर्ज हुआ था। सिद्धार्थ ने पंजाब के बैट्समैन्स को बॉल करते हुए 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए थे. सिद्धार्थ 59 रन लुटाकर इस लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर्स की कितनी धुलाई हुई होगी. आपको बता दें कि सिद्धार्थ त्रिवेदी ने अपना आखिरी मैच राजस्थान रायॅल्स से 2013 में खेला था.
आरपी सिंह इस मामले में 9 वें स्थान पर हैं. डेक्कन चार्जर्स की तरफ से खेलते हुए आरपी ने कोलकाता के खिलाफ 4 ओवर कुल 59 रन लुटाए थे. पहले आईपीएल सीजन में आरपी इतने महंगे साबित हुए थे.
रेयान मैक्केरन इस मामले में ये 8 वें नंबर पर है. इन्होनें कोलकाता की तरफ से खेलते हुए मुंबई के खिलाफ 4 ओवर में 60 रन खर्च किये थे.
शेन वॉटसन शेन वॉटसन की भी जमकर कुटाई हो चुकी है. आईपीएल सीजन 9 में वॉटसन ने अपने चार ओवर में कुल 61 रन खर्च किये थे. उस समय वॉटसन बंगलौर की तरफ से खेल रहे थे.
माइकल नेसर यह गेंदबाज रन लुटाने के मामले में छठे स्थान पर है. इस गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 62 रन खर्च किये थे.
वरुण एरोन यह भारतीय गेंदबाज भी आईपीएल में महंगा साबित हो चुका है. दिल्ली की तरफ से खेलते हुए वरुण ने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 63 रन लुटाए हैं.
अशोक डिंडा इस मामले में इस गेंदबाज ने चौथे नंबर पर कब्ज़ा जमाया है. डिंडा भी आईपीएल के अपने चार ओवर में 63 रन लुटा चुके हैं.
संदीप शर्मा पंजाब की तरफ खेलते हुए इस गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में कुल 65 रन लुटाए हैं. इस तरह यह गेंदबाज आईपीएल में रन लुटाने के मामले में तीसरे नंबर पर है. इस गेंदबाज की धुनाई हैदराबाद के बल्लेबाजों ने की है.
उमेश यादव टीम इंडिया के रफ़्तार के सौदागर भी कुटाई से नहीं बच पाए है. इन्होंने रन लुटाने के मामले में नंबर दो पर कब्ज़ा जमाया है. यादव चार ओवर में 65 रन लुटा चुके हैं.
इशांत शर्मा इस मामले में पहले स्थान पर इशांत शर्मा है जिन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में 66 रन उड़ाए हैं. शर्मा ने हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए चेन्नई के खिलाफ यह शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है.