MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज है ऐसे 7 रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूट सकते

author-image
Amit Choudhary
New Update
MS Dhoni Birthday: धोनी के नाम दर्ज है ऐसे 7 रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूट सकते

Mahendra Singh Dhoni विश्व क्रिकेट के सबसे तेज़ दिमाग में से एक है। उन्होंने अपने समय में अपनी कप्तानी से भारतीय टीम को कई सारी उपलब्धियां हासिल कराई। भारतीयों का 28 साल से चले आ रहा विश्व कप जीतने का सपना एमएस धोनी की कप्तानी में पूरा हुआ। उसके अलावा उन्होंने बतौर कप्तान भारतीय टीम को T20 विश्व कप विजेता एवं चैंपियन्स ट्रॉफी विजेता भी बनाया।

कप्तानी के दौरान उनका निर्णायक स्थिति में प्रेशर को हैंडल करना का तरीका कई कप्तानों के लिए सीख के तौर पर हो सकती हैं। इसके अलावा वह लिमिटेड ओवरों के महानतम बल्लेबाजों में से एक है। उनके नाम विश्व क्रिकेट में कई सारे ऐसे रिकॉर्ड है जिनका टूटना असंभव लगता हैं, आज हम वैसे ही कुछ 7 एमएस धोनी की रिकॉर्ड के बारे में बात करेंगे जो कभी नहीं टूट सकता।

Mahendra Singh Dhoni के 7 रिकॉर्ड जो कभी नहीं टूट सकता:

1. अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड

publive-image

Mahendra Singh Dhoni के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 331 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की थी जिसमें से उन्होंने 178 मैचों में जीत दर्ज की थी और 130 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा था। बतौर भारतीय कप्तान अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में उनका जीत का प्रतिशत 53.77 है।

धोनी को भारतीय टीम का कमान उस वक्त दिया गया था जब वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उतना अनुभव नहीं रखते थे। कप्तानी छोड़ने से पहले उन्होंने करोड़ों भारतीय का विश्व कप जीतने का सपना पूरा करके गए। उन्होंने 2016 में भारत की कप्तानी विराट कोहली को सौंपी।

2. आईपीएल में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा मैचों का रिकॉर्ड

publive-image

Mahendra Singh Dhoni के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के अलावा इंडियन प्रीमियर लीग में भी सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने का रिकॉर्ड है। उन्होंने IPL के पहले साल से ही चेन्नई सुपर किंग्स को लीड किया है । उन्होंने बत्तौर कप्तान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 3 आईपीएल भी जीता है जो रोहित शर्मा के बाद सबसे ज्यादा है।

एमएस धोनी ने अबतक आईपीएल में 174 मैचों में कप्तानी की है। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा एक सीजन पुणे की टीम के लिए भी कप्तानी किया था। उन्होंने बत्तौर खिलाडी़ 2017 में ऑस्ट्रेलिया खिलाडी़ स्टीव स्मिथ के कप्तानी में पुणे के लिए खेला था।

3. एमएस धोनी एकलौते कप्तान जिन्होंने तीनों ICC ट्रॉफी जीता

publive-image

Mahendra Singh Dhoni अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत के एकलौते कप्तान है जिन्होंने आईसीसी की तीनों ट्रॉफी अपने नाम की है। उन्होंने भारतीय कप्तान के रूप में सबसे पहले 2007 में T20 विश्व कप जीता, उसके बाद 2011 में ऐतिहासिक एकदिवसीय विश्व कप और 2013 में चैंपियन्स ट्रॉफी।

एमएस धोनी ने भारतीय टीम को अपनी कप्तानी के जरिए टेस्ट में भी नई ऊँचाई तक पहुँचाया था। धोनी ने भारतीय टीम के लिए 10 आईसीसी टूर्नामेंट में कप्तानी किया था, जिसमें 2 एकदिवसीय विश्व कप, 2 चैंपियन्स ट्रॉफी और 6 टी20 विश्व कप में कप्तानी किया था।

4. बतौर भारतीय विकेटकीपर एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर का

publive-image

Mahendra Singh Dhoni के नाम बत्तौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में सबसे ज्यादा रन का हैं। उन्होंने एकदिवसीय में ये रिकॉर्ड 2005 में श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए हासिल किया था। उन्होंने इस मैच में भारतीय टीम के लिए तीन नंबर पर खेलते हुए 183 रन का विशाल स्कोर बनाया था जिसके बाद उन्होंने भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों का ध्यान अपने ओर खीचा था।

एमएस धोनी ने टेस्ट क्रिकेट में ये रिकॉर्ड 2013 में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए हासिल किया था । उन्होंने इस मैच में 224 रन की पारी खेली थी जो बतौर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज सबसे ज्यादा है। ये रिकॉर्ड लंबे समय के लिए धोनी के पास रह सकता हैं।

5. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में नंबर 6 या उससे नीचे आकर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड

publive-image

Mahendra Singh Dhoni के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाज के तौर पर नंबर 6 या उसके नीचे आकर सबसे ज्यादा रन बनाने का भी है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत के लिए अकसर नंबर 6 या 7 में ही बल्लेबाजी करते थे। उन्होंने बत्तौर नंबर 6 या उससे नीचे के बल्लेबाज के रूप में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,268 रन बनाए है। ये रिकॉर्ड के आसपास भी वर्तमान में कोई और बल्लेबाज नज़र नहीं आता। इस सूची में दूसरा नाम पूर्व साउथ अफ्रीकाई विकेटकीपर बल्लेबाज मार्क बाउचर का है। जिन्होंने नंबर 6 या उससे नीचे आकर बल्लेबाजी करते हुए करीब 9,300 रन बनाए थे।

एमएस धोनी बतौर नंबर 6 बल्लेबाज एकदिवसीय क्रिकेट में बहुत सफल रहे थे। उन्होंने इस स्थान पर आकर उस समय भारतीय टीम के लिए कई सारे मैच जीताया है। वह हमेशा मैचों को अंत में ले जाकर छक्का मारकर टीम को जीतते थे।

6. एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद पारी

publive-image

Mahendra Singh Dhoni के नाम एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा नाबाद पारी का भी रिकॉर्ड है। धोनी अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 350 मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था जिसमें से उन्होंने 84 नाबाद पारी खेला था। इस सूची में दूसरा नाम साउथ अफ्रीकाई ऑलराउंडर शॉन पोलाक का है जो 72 पारियों में नाबाद रहें थे ।

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी विश्व के सबसे अच्छे लक्ष्य का पीछा करने वाले माने जाते हैं। आपको बता दे लक्ष्य का पीछा करते हुए वह 51 पारी में नाबाद रहे हैं जिसमें से 49 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। इस आंकड़े से आप समझ ही सकते हैं कि वह एकदिवसीय क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज कितने अच्छे थे।

7. सबसे ज्यादा स्टम्पिंग का रिकॉर्ड अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में

publive-image

Mahendra Singh Dhoni के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा स्टम्पिंग करने का भी रिकॉर्ड दर्ज है। एमएस धोनी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में बतौर विकेटकीपर 195 बार स्टम्पिंग किया हैं जो की सबसे ज्यादा है। इस रिकॉर्ड के आसपास भी कोई नहीं है इस सूची में दूसरे नंबर पर काबिज बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 88 स्टम्पिंग है।

एमएस धोनी बतौर विकेटकीपर अपने स्टम्पिंग के लिए काफ़ी मशहूर थे। वह केवल कुछ ही सेकेंडो में विकेट की गिलिया उड़ा देते थे।

MAHENDRA SINGH DHONI एमएस धोनी