MI vs LSG: जीत की पटरी पर लौटने के लिए ऋषभ पंत का बड़ा दांव, इस 22 साल के खिलाड़ी को प्लेइंग XI में किया शामिल

Published - 26 Apr 2025, 12:05 PM

MI vs LSG (1)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 45वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) का आमना-सामना होने वाला है। मुंबई के वानखेडे क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ेगी। पिछले मुकाबले में हार झेलने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की अगुवाई वाली टीम जीत की पटरी में वापसी लौटने की कोशिश करेगी। ऐसे में आइए इस लेख के माध्यम से जानते हैं कि MI vs LSG मैच के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?

ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

Mitchell Marsh (1)

MI vs LSG मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से पारी का आगाज करने के लिए अनुभवी बल्लेबाज एडन मार्करम आएंगे। पिछले मैच में वह अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे थे। इसलिए अब उनकी नजर मुंबई के खिलाफ तूफ़ानी पारी खेल फ़ॉर्म में वापसी करने पर होगी। उनका साथ देने के लिए दाएं हाथ बल्लेबाज मिचेल मार्श को भेजा जाएगा। आईपीएल 2025 में इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। आठ मैच की आठ पारियों में उन्होंने 43 की औसत से 344 रन बनाए हैं।

मिडिल ऑर्डर की इन बल्लेबाजों के कंधों पर होगी जिम्मेदारी

लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के मिडिल ऑर्डर की बात की जाए तो आईपीएल 2025 (IPL 2025) की धमाकेदार शुरुआत करने वाले निकोलस पूरन पिछले कुछ मुकाबलों में रन बनाने के लिए संघर्ष करते नजर आए हैं। दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वह महज 9 रन ही बना सके थे। इसलिए अब वह आगामी मैच में अपनी फॉर्म में लौटने के लिए बेताब होंगे। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले ऋषभ पंत का मौजूदा सीजन में बल्ला खामोश रहा है। नौ मैच में वह 106 रन ही बना पाए हैं। ऐसे में उनकी नजरें फॉर्म में वापसी पर होंगी। अब्दुल समद और डेविड मिलर निचले क्रम में मोर्चा संभालेंगे। जबकि आयुष बदोनी को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले मैच में उन्होंने एलएसजी के लिए 36 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली थी।

गेंदबाजी विभाग में होगा बदलाव!

अंत में बात की जाए लखनऊ सुपर जायंट्स (MI vs LSG) के गेंदबाजी क्रम की तो इसमें बदलाव देखने को मिल सकता है। युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव की टीम में वापसी हो सकती है। आईपीएल 2025 के वह अब तक एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं। उन्हें प्रिंस यादव की जगह टीम में शामिल किया जा सकता है। मयंक यादव (Mayank Yadav) के अलावा शार्दुल ठाकुर और आवेश खान तेज गेंदबाजी करते नजर आएंगे। एडन मार्करम, दिग्वेश सिंह राठी और रवि बिश्नोई के कंधों पर स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-XI: एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव/मयंक यादव।

यह भी पढ़ें: “जब कप्तान ही ऐसा है तो टीम क्या...”, ऋषभ पंत को लेकर हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कह दी चुभने वाली बात, कटघरे में गोयनका

यह भी पढ़ें: MI Playing XI: हार्दिक अपने गढ़ में पंत से हार का बदला लेने को तैयार, ग्यारह में 4 बार ICC ट्रॉफी विजेता रहे खिलाड़ी को किया शामिल

Tagged:

rishabh pant Mumbai Indians IPL 2025 MI VS LSG Mayank Yadav
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर