LSG vs PBKS: ऋषभ पंत की लखनऊ सुपर जायंट्स करेगी वार, या पंजाब किंग्स करेगी पलटवार, यहां देखे हेड टू हेड रिकॉर्ड

Published - 31 Mar 2025, 12:30 PM

LSG vs PBKS HtH

LSG vs PBKS: लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 13वां मुकाबला 1 अप्रैल (मंगलवार) को शाम को खेला जाएगा। पहली बार लखनऊ किसी टीम की मेहमान नवाजी अपने गढ़ में यानी इकाना स्टेडियम में करती दिखाई देगी, तो लखनऊ (LSG vs PBKS) के कप्तान ऋषभ पंत भी पहली बार अपने होम क्राउड के सामने खेलते दिखेंगे, जिसे देखने के लिए लखनऊ के फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, वहीं, दूसरी तरफ हेड टू हेड में भी लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के खिलाफ अपनी बढ़त बना रखी है।

हेड टू हेड में LSG आगे
LSG vs PBKS HeadtHead

इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक यह दोनों टीमें कुल चार बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें से तीन बार लखनऊ सुपर जायंट्स ने बाजी मारी है, तो सिर्फ एक बार पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) LSG को हराने में सफल रही है। वहीं, खास बात यह है कि साल 2024 में इन दोनों टीमों के बीच सिर्फ एक मुकाबला खेला गया था, जिसको लखनऊ ने 21 रन से जीत लिया था। जबकि पंजाब को लखनऊ (LSG vs PBKS) के खिलाफ अपनी आखिरी और एकमात्र जीत साल 2023 में मिली थी, जिसके बाद से वह कभी LSG को हरा नहीं पाई है। इन आंकड़ों के साफ है कि लखनऊ ने पंजाब किंग्स पर अपना वर्चस्व बनाए रखा है। वहीं, इकाना स्टेडियम में पंजाब और लखनऊ ने एक-एक मुकाबला जीता है।

इन खिलाड़ियों में रहेगी नजर

इस बार पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) की कप्तानी की जिम्मेदारी श्रेयस अय्यस संभाल रहे हैं, जिसके अंडर पंजाब ने अपने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में रौंद दिया था। उस मैच में कप्तान अय्यर ने 97 रन की नाबाद कप्तानी पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मुख्य योगदान दिया था, तो शशांक सिंह ने भी तूफानी स्ट्राइक रेट से नाबाद 44 रन बनाए थे। अब एक बार फिर पंजाब के फैंस को इन दोनों खिलाड़ियों से बड़े स्को की उम्मीद होगी।

वहीं, दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG vs PBKS) की ओर से सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और नंबर तीन पर बल्लेबाज निकोलस पूरन धमाकेदार फॉर्मे में बल्लेबाजी कर रहे हैं। पूरन इस लीग में सबसे अधिक 145 रनों के साथ ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं। वहीं, मिचेल मार्श भी ऑरेंज कैप की दौड़ में शामिल हैं। जबकि इन दोनों के अलावा अन्य बल्लेबाज अभी भी अपने फॉर्म की तलाश कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- LSG खेमे से लेकर GT तक..., भारतीय खिलाड़ियों ने खास अंदाज में मनाई ईद, एक-दूसरे को दिया मुबारकबाद

ये भी पढ़ें- राजस्थान रॉयल्स के कोचिंग स्टाफ में मिला मलाइका अरोड़ा को नया प्यार! अफेयर की आई खबरें, तस्वीरें हुईं वायरल

Tagged:

LSG vs PBKS IPL 2025
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.