“जब कप्तान ही ऐसा है तो टीम क्या...”, ऋषभ पंत को लेकर हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कह दी चुभने वाली बात, कटघरे में गोयनका
Published - 26 Apr 2025, 10:02 AM

Table of Contents
Rishabh Pant: 22 अप्रैल को LSG को DC के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में ऋषभ पंत का खराब प्रदर्शन भी देखने को मिला। LSG इस सीजन में जरूर अच्छा खेल रही है। लेकिन उनके कप्तान बल्ला रूठा हुआ हैं। अब इस पर स्पिन किंग हरभजन सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कुछ ऐसा कहा है, जिससे एक बार फिर LSG के मालिक संजीव गोयनका पर सवाल उठने लगे हैं। आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा..?
Rishabh Pant के फ्लॉप प्रदर्शन पर हरभजन सिंह ने तोड़ी चुप्पी
दरअसल, ऋषभ पंत आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। उन्हें 27 करोड़ में रिटेन किया गया था। उम्मीद थी कि वे शानदार खेल दिखाएंगे। लेकिन उन्होंने निराश किया और उनका फॉर्म बेहद खराब है। ऐसे में जब दिल्ली के खिलाफ मैच में उन्हें नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया, जब सिर्फ 2 गेंदें बची थीं। नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना उनकी स्वाभाविक पोजीशन नहीं है। इस दौरान वे काफी निराश नजर आए। ऐसे में जब दिल्ली के खिलाफ वे इस पोजीशन पर आए तो पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह का कहना है कि LSG के खेमे में कुछ खलबली मची हुई है। उनका मानना है कि अगर कप्तान ही खुश नहीं होगा तो टीम कैसे जीत सकती है।
"Rishabh Pant ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी क्यों की"- भज्जी
यूट्यूब चैनल पर हरभजन सिंह ने कहा-
"ऋषभ पंत ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी क्यों की? यह मेरी समझ से परे है। क्या पंत का नंबर 7 पर बल्लेबाजी करना सही है। अब्दुल समद, आयुष बदोनी ने उनसे आगे बल्लेबाजी की। यह किसका फैसला था? या तो टीम मैनेजमेंट का या पंत का। हालांकि, ऋषभ पंत नाराज थे। ऐसा लग रहा था कि उन्हें कुछ ऐसा कहा गया था जिससे वह खुश नहीं थे। उनका मूड भी ठीक नहीं था।"
उन्होंने आगे कहा,
"यह मेरी राय है। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर कुछ चर्चा हुई थी, जिससे शायद वह नाराज हो गए। हम पंत को अच्छी तरह से जानते हैं। वह एक अच्छा लड़का है, जो बड़ों और सीनियर खिलाड़ियों का सम्मान करता है। लेकिन क्या यह सही है? अगर पंत फॉर्म में नहीं है, तो क्या आप उसे नंबर 7 पर भेजेंगे? वह आपका कप्तान है। आप उसे टॉस के लिए भेजिए। मुझे यह पसंद नहीं आया। कप्तान ही नाखुश हो तो टीम कैसे जीत सकती है?"
Rishabh Pant ने बनाए 106 रन
गौरतलब है कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 9 मैचों में 106 रन बनाए हैं, जबकि इसमें उन्होंने एक ही पारी में 63 रन बनाए हैं। लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो वे इस समय प्लेऑफ के लिए मजबूती से लड़ रहे हैं, टीम ने 9 में से 5 मैच जीते हैं और अंक तालिका में छठे स्थान पर है।
ये भी पढ़िए : SRH के लिए सिर दर्द बन चुके हैं ये 2 खिलाड़ी, अगले सीजन में काव्या मारन कर देंगी रूखसती, 28 करोड़ पर फेरा है पानी
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर