MI Playing XI: हार्दिक अपने गढ़ में पंत से हार का बदला लेने को तैयार, ग्यारह में 4 बार ICC ट्रॉफी विजेता रहे खिलाड़ी को किया शामिल
Published - 26 Apr 2025, 10:32 AM

Table of Contents
MI Playing XI: आईपीएल 2025 के 45वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में मुंबई इंडियंस रविवार (27अप्रैल) को लखनऊ सुपर जॉयंट्स (LSG) से भिड़ना है. ऋषभ पंत एंड कंपनी को ये मैच मुंबई के गढ़ वानखेड़े में खेलना है. मुंबई की टीम विजय रथ पर सवार है. पिछले 4 मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज की ही. जबकि लखनऊ की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के हाथों 8 विकेटों से हार झेलनी पड़ी थी. क्या मुंबई इस मैच में अपने घर में लखनऊ को हरा पाएगी या फिर ऋषभ पंत बाउंस बैक करेंगे. यह देखना दिलचस्प होगा. आइए इस मैच से पहले मुंबई (MI Playing XI) की संभावित प्लेइंग-11 के बारे में जान लेते हैं.
MI Playing XI: क्या हार्दिक पांड्या कर सकते हैं ग्यारह में बदलाव?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/04/26/Jhbv6yuUrVs4F9Orezxp.jpg)
हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में आईपीएल 2025 में शुरुआत काफी निराशाजनक हुई थी. लेकिन, उसके बाद मुंबई की गाड़ी पटरी पर लौटती दिख रही है. एमआई को पिछले 4 मैचों में लगातार जीत मिली है. जिसके बाद प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें एक बार फिर से जिंदा हो गई है. रविवार को डबल हेडर मुकाबले में मुंबई का सामना लखनऊ से वानखेड़े में होना है. इस मुकाबले से पहले एमआई की प्लेइंग-11 पर सबकी निगाहे टिकी हुई है. क्या हार्दिक पांड्या किसी बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकते है. दरअसल, बदलाव की कोई गुंजाइश नजर नहीं आ रही है है में पांड्या पिछले मैच की सैम टीम पर भरोसा जता सकते हैं.
रयान रिकेल्टन और रोहित शर्मा कर सकते हैं पारी की शुरुआत
लखनऊ के खिलाफ विकेटकीपर बल्लेबाज रयान रिकेल्टन एकादाश का हिस्सा होंगे. जबकि रोहित शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलते हुए देखा सकता है. एलएसजी के खिलाफ ये दोनों खिलाड़ा पारी की शुरुआत करते हुए नजप आ सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने अभी मुंबई की टीम को शानदार शुरुआत दिलाई दिलाई है. पिछले मैच में रोहित ने 70 रनों की पारी खेली थी. ऐसे में 11 रनों पर आउट रयान रिकेल्टन से बड़ी पारी की उम्मीद होगी. दोनों खिलाड़ी पॉवरप्ले में अपनी टीम को मजूबत शुरुआत दिलाना चाहेंगे.
मध्य क्रम में ये खिलाड़ी संभाल सकता है मोर्चा
पिछले कुछ मैचों में मध्य क्रम के बल्लेबाजों ने मुंबई की जीत में अहम किरदार अदा किया है. टॉप ऑर्डर के साथ मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज भी लय में दिख रहे हैं. मुंबई के पास सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज है. हैदराबाद के खिलाफ पिछले मैच में सूर्या ने नाबाद 19 गेंदों में 40 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी. वहीं फिनिशर के रूप में हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर अहम किरदार अदा कर सकते हैं.
ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह के कंधों पर होगी बड़ी जिम्मेदारी
जसप्रीत बुमराह के टीम शामिल हो जाने के बाद मुंबई की टीम एक अलग ही लय में दिख रही है. ट्रेंट बोल्ट भी अपना प्रभाव छोड़ रहे हैं.हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत में बोल्ट ने अहम किरदार अदा किया था. उन्होंने 4 ओवर्स में 26 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. जबकि दीपक चाहर ने 2 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.
LSG के खिलाफ MI की संभावित प्लेइंग-XI : रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर.
इम्पैक्ट प्लेयर: रोहित शर्मा
ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर