CSK vs MI Match Preview: 5 बार के विजेताओं के बीच कौन मारेगा पहली बाजी, जानिए चेन्नई-मुंबई के मुकाबले से जुड़ी सभी जानकारी

Published - 22 Mar 2025, 12:58 PM

CSK vs MI

रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का महामुकाबला खेला जाएगा। 23 मार्च को चेपोक में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए क्रिकेट फैंस काफी उत्साहित हैं। पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी ये दोनों टीमें पिछले साल प्लेऑफ में जगह बनाने से चूक गईं थीं। तो अब मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स का लक्ष्य अपने-अपने पहले मैच जीतकर आईपीएल 2025 का शानदार आगाज करना चाहेगा। ऐसे में रविवार को दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलनी लाजमी है। लेकिन इससे पहले आइए जानते हैं CSK vs MI मैच से जुड़ी कुछ जानकारियों के बारे में….

हार्दिक पंड्या नहीं होंगे हिस्सा

hardik pandya ipl

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच (CSK vs MI) का हिस्सा नहीं होंगे। पिछले साल स्लो ओवर रेट की वजह से उन्हें एक मैच का प्रतिबंध झेलना पड़ा है। इसकी वजह से वह रविवार को होने वाले मैच के लिए अनुपलब्ध रहेंगे। हार्दिक पंड्या की गैरमौजूदगी में भारतीय टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस टीम का नेतृत्व करेंगे। बीते कुछ समय में स्काई ने बतौर कप्तान भारत को कई मैच जिताए हैं।

अब वह इस मैच में भी उसी लय के साथ उतरना चाहेंगे। आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले एमआई को दो झटके लगे हैं। अल्लाह ग़ज़नफ़र और लिज़ाद विलियम्स इंजरी की वजह से बाहर हो गए हैं। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर मुजीब-उर-रहमान और कॉर्बिन बॉश को मौका मिला है। इसके अलावा जसप्रीत बुमराह का अनफ़िट होने की वजह से पहले चरण से बाहर हो सकते हैं।

CSK की टीम पर होगी सबकी निगाहें

मुंबई इंडियंस के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन पर सभी की निगाहें होंगी। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने कई ऐसे खिलाड़ियों पर दांव खेला था जो टीम को चैंपियन बनाने का दम रखते हैं। ड्वेन कॉनवे, एमएस धोनी, रचिन रवींद्र, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन जैसे धाकड़ खिलाड़ियों से सजी यह टीम मुंबई इंडियंस को हराकर अपने अभियान की अच्छी शुरुआत करना चाहेगी। हालांकि, ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के लिए CSK vs MI मैच में प्लेइंग इलेवन का चयन करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा।

इन खिलाड़ियों के बीच हो सकती है टक्कर

रोहित शर्मा बनाम रविचंद्रन अश्विन

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) मैच में रोहित शर्मा और रविचंद्रन अश्विन के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। हिटमैन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से टीम को अच्छी शुरुआत दिलाने की कोशिश करेंगे। अपनी आक्रमक बल्लेबाजी से वह चेन्नई के स्पिनर्स पर दबाव बनाना चाहेंगे। दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन का लक्ष्य उन्हें आउट कर मुंबई इंडियंस को बैकफुट पर धकेलना का होगा।

शिवम दुबे बनाम मिशेल सेंटनर

शिवम दुबे और मिशेल सेंटनर के बीच भी रोमांचक जंग हो सकती है। भारतीय ऑलराउंडर टीम के मुख्य खिलाड़ियों से एक होंगे। उनके पास स्पिनर्स के खिलाफ बड़े शॉट्स खेलने की काबिलियत है। निचेल क्रम में उनकी बल्लेबाजी टीम के लिए काफी अहम होगी। जबकि मिशेल सेंटनर का मकसद उन्हें जल्द आउट कर पवेलीयन वापिस भेजने का होगा।

ऋतुराज गायकवाड बनाम ट्रेंट बोल्ट

CSK vs MI मैच में ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। बतौर बल्लेबाज पिछले सीजन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी वह कमाल के नजर आए हैं। लिहाजा, अब आईपीएल 2025 में भी वह इसी लय के साथ उतरना चाहेंगे। हालांकि, मुंबई इंडियंस के खूंखार तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना कर पाना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा। वह अपनी रफ्तारभरी गेंदबाजी से कप्तान ऋतुराज गायकवाड को जल्दी आउट कर सीएसके को तगड़ा झटका देने की कोशिश करेंगे।

CSK vs MI मैच में ऐसा हो सकता है मौसम-पिच का हाल

23 मार्च को एम ए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच शाम साढ़े सात बजे आईपीएल 2025 का तीसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैदान की पिच की बात की जाए तो यहां स्पिनरों का दबदबा रहता है। पिच धीमी होने की वजह से CSK vs MI मैच में स्पिनर्स का पलड़ा भारी हो सकता है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो सकता है। इसलिए टॉस जीतकर कप्तान पहले बल्लेबाजी का चयन कर सकते हैं। वहीं, नजर डाली जाए मौसम पर तो बारिश होने की 15 प्रतिशत संभावना है। हवा 14 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 76 फीसदी हो सकती है।

चेन्नई-मुंबई की संभावित टीम

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, सैम करन, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, रविचंद्रन अश्विन, खलील अहमद, मथीशा पथिराना

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रियान रिक्लेटोन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, विल जैक्स, नमन धीर, रॉबिन मिंज, मिचेल सैंटनर, करन शर्मा, ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर।

यह भी पढ़ें: VIDEO: KKR के कप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे से पहली बार मिले मालिक शाहरुख खान, मैच से पहले उनसे कही ये खास बात

यह भी पढ़ें: MI vs CSK Weather: चेन्नई में बारिश माचाएगी तांडव, या गेंदबाज बनेंगे बल्लेबाजों का काल, जानिए वेदर-पिच का हाल

Tagged:

Ruturaj Gaikwad Suryakumar Yadav IPL 2025 CSK vs MI