MI vs CSK Weather: चेन्नई में बारिश माचाएगी तांडव, या गेंदबाज बनेंगे बल्लेबाजों का काल, जानिए वेदर-पिच का हाल
Published - 22 Mar 2025, 09:48 AM

MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) तीसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) के बीच रविवार को खेला जाएगा. यह मैच सीएसके घर यानी एमए चिदबंरम स्टेडियम में शाम 7: 30 बजे से खेला जाएगा. लेकिन, इस मुकाबले को लेकर फैंस को बारिश का डर सता रहा है. कहीं इंद्र देवता इस मैच का मचा खराब ना कर दें. हालांकि, भारत में इन दिनों बारिश का मौसम नहीं है. लेकिन, कुदरत पर किसका जोर चलता है. फिर भी एक नजर वेदर रिपोर्ट पर डालते लेते हैं. आइए जानते हैं क्या कहती है मौसम विभाग की भविष्यवाणी?
MI vs CSK मैच में कुछ ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/22/lkbYVBmZ9JNEvlZ3lSQ8.png)
रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (MI vs CSK) की टीमें एमए चिदबंरम स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस मुकाबले में ऋतुराज गायकवाड और हार्दिक पांड्या बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. लेकिन, उससे पहले वेदर रिपोर्ट के बारे में जान लेते हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक (IMD) बारिश होने की संभावना सिर्फ 5 फीसद है. ऐसे में फैंस को घबराने की कोई जरूरत नहीं है. उन्हें किसी अड़चन के बिना पूरा मैच देखने को मिलेगा. वहीं तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 31 और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है. जबकि हवाए 16 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलेगी.
एमए चिदबंरम स्टेडियम में कैसा रहेगा पिच का मिजाज ?
/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/03/22/ztOLlsJqse6kKnBzOruP.jpg)
चेन्नई के मैदा एमए चिदबंरम पर बनी पिच हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. क्योंकि, इस पिच पर रन बनाना बल्लेबाजों के लिए अग्नी परीक्षा से कम नहीं होगा. यहां बॉल काफी टर्न होता है, स्पिनर्स बल्लेबाजों पर लगाम कसने के लिए पूरी तरह से तैयार रहते हैं. यह एक स्पिन फ्रेंडनी पिच है. ऐसे में लाल मिट्टी से बनी इस पिच पर स्पिन गेंदबाजी का जलवा देखने को मिल सकता है.
यहां बल्लेबाजी करना आसान नहीं होगा. बता दें कि ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम को पहले बॉलिंग करने का फैसला कर सकती है. क्योंकि, बाद बैटिंग करने वाली टीमों ओस के चलते मुश्किल का सामना करना पड़ता है. ऐसे में दोनों कप्तानों के लिए टॉस काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है.
Tagged:
MI vs CSK Weather and Pitch Report IPL 2025