VIDEO: KKR के कप्तान बनाए गए अजिंक्य रहाणे से पहली बार मिले मालिक शाहरुख खान, मैच से पहले उनसे कही ये खास बात
Published - 22 Mar 2025, 09:53 AM

Table of Contents
Shah Rukh Khan: डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले के लिए तैयार है। कोलकाता में आरसीबी के खिलाफ होने वाले इस मैच से पहले टीम के सह मालिक और सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी अपनी टीम के हौसलाअफजाई के लिए पहुंच चुके हैं। किंग खान कोलकाता पहुंचकर सबसे पहले अपनी टीम और कप्तान से मिले। जहां पर शाहरुख खान ने केकेआर के नए कप्तान अजिंक्य रहाणे को पहले धन्यवाद दिया और फिर अपनी उम्मीद को लेकर खास बात कह दी। किंग ऑफ बॉलीवुड की बात सुनकर अजिंक्य रहाणे के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई।
किंग खान ने कप्तान रहाणे से कही खास बात
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के साथ कोलकाता में लगातार प्रैक्टिस सेशन का हिस्सा है। आईपीएल के आगामी मैच को देखते हुए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) भी वेन्यू पर पहुंच चुके हैं। जहां पर किंग खान अपनी टीम के कप्तान से पहली बार मिले। उन्होंने अजिंक्य रहाणे से टीम का कप्तान बनने के लिए शुक्रिया कहा और फिर उम्मीद जताई कि उन्हें यहां अच्छा घर मिलेगा और वो अच्छा खेल दिखाएंगे। शाहरुख खान ने कप्तान रहाणे से कहा कि
"हमारे साथ जुड़ने और कप्तान बनने के लिए आपका शुक्रिया, अजिंक्य। गॉड ब्लेस यू... और मुझे उम्मीद है कि आपको यहां घर जैसा फील होगा और आप हम सभी के साथ अच्छा खेलेंगे।"
शाहरुख का हुआ शानदार स्वागत, जानिए किसे एक्टर ने कहा खास धन्यवाद
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का कोलकाता में शानदार स्वागत हुआ है। एयरपोर्ट पर फैंस के बड़े हुजूम ने अभिनेता का स्वागत किया। जिसका वीडियो केकेआर ने शेयर कर लिखा कि 'सरप्राइज, सरप्राइज!द किंग इज बैक'। शाहरुख खान ने भी फैंस का अभिवादन किया। फिर किंग खान टीम से मिलने पहुंचे। जहां पर उन्होंने टीम के हेड कोच चंद्रकांत पंडित का खास धन्यवाद दिया। उन्होंने टीम के सभी खिलाड़ियों से कहा कि
"भगवान आपका भला करे। कृपया स्वस्थ रहें, खुश रहे"। इसके बाद टीम की देखभाल के लिए मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (चंदू सर) को धन्यवाद दिया।
KKR Vs RCB मैच से होगी टूर्नामेंट की शुरुआत
बीते आईपीएल 2024 की विनर टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ना है। दोनों टीम कोलकाता के ईडन गार्डन पर 12 बार आमने-सामने आ चुकी है। जहां पर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की केकेआर का पलड़ा भारी है। केकेआर ने 8 मुकाबलों में जीत हासिल की है, तो आरसीबी को 4 मैचों में जीत मिली है। बीते दोनों आईपीएल सीजन में आरसीबी को केकेआर से हार का सामना ही करना पड़ा है। दोनों टीम नए कप्तान के साथ आगाज करने वाली है। अजिंक्य रहाणे कोलकाता की कमान संभालेंगे, तो आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार होंगे।
देखें वीडियो-
𝐊𝐢𝐧𝐠 𝐊𝐡𝐚𝐧 𝐤𝐚 𝐩𝐲𝐚𝐚𝐫, 𝐊𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭𝐬 𝐤𝐞 𝐧𝐚𝐚𝐦 💜 pic.twitter.com/mx2EkNHLdT
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 22, 2025
ये भी पढ़ें- KKR vs RCB मैच में धमाका करने को तैयार शाहरूख खान, रिंकू सिंह को KISS करते हुए VIDEO वायरल
ये भी पढ़ें- KKR vs RCB: आज होगा IPL 2025 का पहला मैच, जानिए कहां-कैसे देख सकते हैं इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
Tagged:
ajinkya rahane IPL 2025 shah rukh khan RCB vs KKR